सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट बाजार में धर्मपुर रोड पर मंगलवार रात को एक पिक अप अनियंत्रित होकर साथ लगती दुकानों में घुस गई, जिसके चलते दुकानों के शटर और बाहर रखे कुछ सामान को नुकसान पहुंचा हैं.
हालांकि, रात के समय इन दुकानों पर कोई मौजूद नहीं था. जिसके कारण बड़ा हादसा होने टल गया. यह हादसा नशे में घुत चालक की लापरवाही के कारण हुआ. इस दौरान चालक का पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालान काटा है. घटना की पुष्टि डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने की है.
अनियंत्रित होकर पिकअप दुकान में घुसी
जानकारी के मुताबिक देर रात को एक पिकअप धर्मपुर से जाहू की तरफ जा रही थी. चालक के नशे में होने के कारण वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी तेज रफ्तार से सरकाघाट बाजार से कुछ दूरी पर धर्मपुर रोड पर स्थित मेडिकल स्टोर में जा घुसी. गनीमत यह रही कि दुकानों के कारण गाड़ी रुक गई और कम ही नुकसान हुआ. वहीं, इस हादसे में चालक को भी कोई नुकसान नहीं हुआ.
पुलिस ने चालक का काटा चालान
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर गाड़ी के चालक का चालान काटा और उसको हिदायत दी कि दोबारा ऐसा न हो. बता दें कि सरकाघाट बाजार काफी तंग है. ऐसे में इस तरहा के हादसों से हमेशा जान माल के नुकसान का डर रहता है.
ये भी पढ़ेंः चौपालः मशडह गांव में आग से तीन मकान राख, लाखों का नुकसान