ETV Bharat / city

मंडी: गाली देने से रोका तो युवक ने 19 वर्षीय युवती पर दराट से किया हमला - mandi crime news

जोगिंदर नगर में एक युवक ने युवती पर दराट से हमला कर दिया. दरअसल युवक द्वारा गांव वासियों को गंदी-गंदी गालियां देने से जब युवती ने युवक को रोका तो उसने 19 वर्षीय सोनल पर दराट से हमला कर दिया. हमले में (man attacked the girl with daraat) युवती के बाएं हाथ पर गहरी चोट लगी है. मामले की (Joginder Nagar Police Station) पुष्टि डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने की है.

man attacked the girl with daraat
युवती पर दराट से किया हमला
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 7:39 PM IST

मंडी: मंडी जिले के जोगिंदर नगर में एक युवती पर गांव के ही युवक द्वारा दराट से हमला करने का मामला सामने आया है. इस हमले में युवती की बाजू पर चोट आई है. युवती व परिजनों ने मामले की शिकायत जोगिंदर नगर थाना के तहत (man attacked the girl with daraat) आने वाली पुलिस चौकी भडोल में पुलिस को सौंपी है.

मिली जानकारी के अनुसार लड़भडोल के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत कथोण के गांव मठा-ठाणा निवासी 19 वर्षीय सोनल पुत्री उदय राठौर रविवार सुबह करीब 10:45 बजे दुकान के समीप अपनी माता स्वर्णा राठौर के साथ खड़ी थी. तभी अचानक गांव का एक युवक उनके सामने आकर गांव वासियों को गंदी-गंदी गालियां देने लगा. सोनल ने आपत्ति जताते हुए युवक को गाली गलौज करने से मना किया. जिस पर युवक ने तैश में आकर युवती पर दराट से हमला कर दिया.

इस हमले में युवती के बाएं हाथ पर गहरी चोट लगी है. घायल अवस्था में (man attacked the girl with daraat) सोनल को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल लड़भडोल ले जाया गया. हाथ में गहरा जख्म होने की वजह से उसकी बाजू में 6 के टांके लगे हैं. मामले की पुष्टि डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने की है. उन्होंने बताया कि युवती व परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने (Joginder Nagar Police Station) मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.

मंडी: मंडी जिले के जोगिंदर नगर में एक युवती पर गांव के ही युवक द्वारा दराट से हमला करने का मामला सामने आया है. इस हमले में युवती की बाजू पर चोट आई है. युवती व परिजनों ने मामले की शिकायत जोगिंदर नगर थाना के तहत (man attacked the girl with daraat) आने वाली पुलिस चौकी भडोल में पुलिस को सौंपी है.

मिली जानकारी के अनुसार लड़भडोल के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत कथोण के गांव मठा-ठाणा निवासी 19 वर्षीय सोनल पुत्री उदय राठौर रविवार सुबह करीब 10:45 बजे दुकान के समीप अपनी माता स्वर्णा राठौर के साथ खड़ी थी. तभी अचानक गांव का एक युवक उनके सामने आकर गांव वासियों को गंदी-गंदी गालियां देने लगा. सोनल ने आपत्ति जताते हुए युवक को गाली गलौज करने से मना किया. जिस पर युवक ने तैश में आकर युवती पर दराट से हमला कर दिया.

इस हमले में युवती के बाएं हाथ पर गहरी चोट लगी है. घायल अवस्था में (man attacked the girl with daraat) सोनल को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल लड़भडोल ले जाया गया. हाथ में गहरा जख्म होने की वजह से उसकी बाजू में 6 के टांके लगे हैं. मामले की पुष्टि डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने की है. उन्होंने बताया कि युवती व परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने (Joginder Nagar Police Station) मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में AAP का कोई आधार नहीं, फिर से बनेगी भाजपा की सरकार: अनुराग ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.