मंडी: प्रदेश समेत मंडी जिला में नशा तस्करी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. जिला प्रशासन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक कर रहा है. गुरुवार को रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा शहर में लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया.
इस दौरान लोगों से अपील की गई कि अगर उनके आसपास कोई नशा या नशा तस्करी करता हुआ दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि नशे पर लगाम लगाई जा सके.
बता दें कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला मंडी में जिला प्रशासन नशे की गर्त में जा चुके युवाओं को बाहर लाने के लिए टोल फ्री संयम हेल्पलाइन शुरू की है. हेल्पलाइन के माध्यम से अभिभावक बेझिझक अपनी समस्या का निदान पा सकते हैं. वहीं, सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी भी गुप्त रखी जाएगी.