मंडी: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी एक डूबता हुआ जहाज है. पार्टी के पास ना तो कोई नेता है और ना ही नेतृत्व. यह तंज शनिवार को मंडी में प्रदेश महामंत्री राकेश जम्वाल ने आगामी हिमाचल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंडी लोकसभा चुनाव क्षेत्र के कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर कसा (Rakesh Jamwal on Congress) है. राकेश जम्वाल ने कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस ने हिमाचल की जनता के सामने 10 गारंटियां पेश की है, लेकिन पूरे प्रदेश में आज कांग्रेस पार्टी बिना नेतृत्व के काम कर रही है.
2019 के लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी ने जनता को बरगलाने की कोशिश की थी, लेकिन उस समय भी प्रदेश की जनता ने भाजपा को चुना था और आज भी प्रदेश वासी भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही आज फिर से कांग्रेसी नेता जनता के बीच झूठी बातें कर रहे हैं. वहीं, इस मौके पर प्रदेश महामंत्री राकेश जम्वाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections 2022) को लेकर पूरी तरह से तैयार है. जयराम सरकार ने पूरे प्रदेश में बेहतरीन कार्य किए हैं.
भाजपा विकास के नाम पर चुनाव लड़ेगी और बड़ी जीत दर्ज करेगी, प्रदेश की जनता इस बार राज नहीं रिवाज बदलेगी. इससे पूर्व भाजपा दिल्ली पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक विजेंद्र गुप्ता व प्रदेश महामंत्री राकेश जम्वाल ने मंडी में लोकसभा चुनाव क्षेत्र के कार्यालय का विधिवत शुभारंभ (Mandi Loksabha Constituency Office inaugrated) किया. विधायक विजेंद्र गुप्ता ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स भी दिए. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया प्रदेश सचिव बिहारीलाल मंडी संगठनात्मक जिला रणवीर सिंह ठाकुर सुंदरनगर जिला अध्यक्ष दिलीप ठाकुर सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा में विशाल जनसभा का आयोजन, CM जयराम ने की जवाली में नया विकास खंड कार्यालय खोलने की घोषणा