मंडी: सीएम जयराम ठाकुर के मंडी दौरे के दौरान सुरक्षा का घेरा बनाने वाली मंडी जिला पुलिस की क्यूआरटी ने पहले दरिया किनारे फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला और उसके बाद अपनी डयूटी के लिए रवाना हुए. मामला आज दोपहर का है.
मिली जानकारी के अनुसार एक नेपाल मूल का व्यक्ति भ्यूली पुल के पास अचानक ब्यास नदी की तरफ जा गिरा. उसे गिरता हुआ किसी ने नहीं देखा, लेकिन बाद में पता चला कि एक व्यक्ति दरिया किनारे झाड़ियों में फंसा हुआ है.
कुछ स्थानीय लोग आपसी सहयोग से इसे निकालने में जुट गए. इतने में यहां से जिला पुलिस का क्यूआरटी दल गुजरा जो सीएम डयूटी के लिए नगवाईं जा रहा था. इन्होंने खुद गाड़ी रोककर मामले की जानकारी ली. तुरंत गाड़ी में सवार 15 जवान नीचे उतरे और नदी किनारे झाड़ियों में फंसे व्यक्ति को निकालने का कार्य शुरू कर दिया.
15 मिनट में इन्होंने व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल दिया और उसके बाद इसे सदर थाना से आई टीम के हवाले कर दिया. इसके बाद ये अपनी डयूटी के लिए रवाना हो गए. थाना प्रभारी सदर इंस्पेक्टर विनोद ने बताया कि व्यक्ति को उपचार के लिए हास्पिटल में भर्ती करवाया गया है और उसकी हालत स्थिर है.
ये भी पढ़ें- एक बार फिर निगुलसारी में HRTC की बस पर गिरे पत्थर, युवती को आई हल्की चोटें