ETV Bharat / city

सरकाघाट में प्राउड ऑफ हिमाचल सम्मान समारोह का आयोजन, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

प्राउड ऑफ हिमाचल सम्मान समारोह सरकाघाट के एक निजी होटल में आयोजित करवाया गया. कार्यक्रम में 20 छात्रों ने भाग लिया, जिन्हें ऑनलाइन चुना गया था. वर्मा फिल्म प्रोडक्शन सरकाघाट के डारेक्टर आरके वर्मा और देवभूमि हिमकला मंच शिमला के चेयरमैन देवेंद्र कुमार ने मुख्यातिथि को शॉल टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

Proud of Himachal Samman ceremony held in Sarkaghat
फोटो
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 5:42 PM IST

सरकाघाट\मंडी: प्राउड ऑफ हिमाचल सम्मान समारोह सरकाघाट के एक निजी होटल में आयोजित करवाया गया. यह आयोजन वर्मा फिल्म प्रोडक्शन सरकाघाट और देवभू‌मि हिमकला मंच शिमला की ओर से करवाया गया है.

कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी पवन ठाकुर ने शिरकत की. उन्होंने दीप प्रज्जवल करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया गया.

कार्यक्रम में 20 छात्रों ने भाग लिया, जिन्हें ऑनलाइन चुना गया था. वर्मा फिल्म प्रोडक्शन सरकाघाट के डारेक्टर आरके वर्मा और देवभूमि हिमकला मंच शिमला के चेयरमैन देवेंद्र कुमार ने मुख्यातिथि को शॉल टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम ने इस दौरान आए हुए सभी लोगों का मन मोह लिया.

वीडियो रिपोर्ट

लड़के और लड़कियों की ओर से पंजाबी, हिंदी और पहाड़ी गीतों पर बेहद सुंदर प्रस्तुतियां दी गई. इस मौके पर उभरते कलाकारों, वरिष्ठ कलाकारों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया.

जिसमें पोला राम डांगवाला, रमेश वसरा, ऋशि शर्मा, ओम प्रकाश चंदेल, जगदीश, संजय जंवाल, विपिन सकलानी,लेखराम, मनोहर कुमार, पारुल, सुरेंद्र, पूर्णिमा, दीपलाल, लता पठानिया, दुर्गादास राव, अदिति, चेतन, परस राम.

शुभम, पवन माही, रेशम सनी, नितेश गारला, सुमित कुमार सकलानी, आदर्श, अंकित, अशोक, पवन प्रेमी, विजय ठाकुर, अमित कुमार मंडयाल, नितेश मंडयाल, पंकज, आंचल, मन्नत शर्मा, महक, अक्षिता और पवन कुमार को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ेंः शिमला में पांच जगहों पर लगाए जाएंगे एस्केलेटर, लोगों को मिलेगी राहत

सरकाघाट\मंडी: प्राउड ऑफ हिमाचल सम्मान समारोह सरकाघाट के एक निजी होटल में आयोजित करवाया गया. यह आयोजन वर्मा फिल्म प्रोडक्शन सरकाघाट और देवभू‌मि हिमकला मंच शिमला की ओर से करवाया गया है.

कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी पवन ठाकुर ने शिरकत की. उन्होंने दीप प्रज्जवल करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया गया.

कार्यक्रम में 20 छात्रों ने भाग लिया, जिन्हें ऑनलाइन चुना गया था. वर्मा फिल्म प्रोडक्शन सरकाघाट के डारेक्टर आरके वर्मा और देवभूमि हिमकला मंच शिमला के चेयरमैन देवेंद्र कुमार ने मुख्यातिथि को शॉल टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम ने इस दौरान आए हुए सभी लोगों का मन मोह लिया.

वीडियो रिपोर्ट

लड़के और लड़कियों की ओर से पंजाबी, हिंदी और पहाड़ी गीतों पर बेहद सुंदर प्रस्तुतियां दी गई. इस मौके पर उभरते कलाकारों, वरिष्ठ कलाकारों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया.

जिसमें पोला राम डांगवाला, रमेश वसरा, ऋशि शर्मा, ओम प्रकाश चंदेल, जगदीश, संजय जंवाल, विपिन सकलानी,लेखराम, मनोहर कुमार, पारुल, सुरेंद्र, पूर्णिमा, दीपलाल, लता पठानिया, दुर्गादास राव, अदिति, चेतन, परस राम.

शुभम, पवन माही, रेशम सनी, नितेश गारला, सुमित कुमार सकलानी, आदर्श, अंकित, अशोक, पवन प्रेमी, विजय ठाकुर, अमित कुमार मंडयाल, नितेश मंडयाल, पंकज, आंचल, मन्नत शर्मा, महक, अक्षिता और पवन कुमार को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ेंः शिमला में पांच जगहों पर लगाए जाएंगे एस्केलेटर, लोगों को मिलेगी राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.