करसोग: मल्टी टास्क वर्कर बनने (Multi Task Worker Bharti) के लिए बेरोजगारों ने बड़ी संख्या में आवेदन किया है. जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग में मल्टी टास्क वर्कर के 126 पदों के लिए 1712 युवाओं ने आवेदन किया है. यानी एक पद के लिए औसतन करीब 14 आवेदन मिले. इसमें कई उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले बेरोजगार युवा भी 4500 की नौकरी के लिए कतार में शामिल है.
सब डिवीजन करसोग में सबसे ज्यादा आवेदन: इन दिनों मल्टी टास्क वर्कर के पदों को भरने के लिए आवेदनों की स्क्रूटनी की जा रही, जिसके बाद पदों को भरे जाने के लिए आगामी प्रक्रिया शुरू होगी. लोक निर्माण विभाग करसोग डिवीजन के तहत सब डिवीजन करसोग में मल्टी टास्क वर्कर के सबसे अधिक 66 पद भरे जाएंगे. इसके लिए सबसे अधिक 958 युवाओं ने आवेदन किया.
पांगना सब डिवीजन में सबसे कम आवेदन: यानी करसोग सब डिवीजन में 1 पद के लिए औसतन 15 आवेदन प्राप्त हुए. इसके बाद चुराग सब डिवीजन में मल्टी टास्क वर्कर के 36 पदों के लिए 536 युवाओं के आवेदन विभाग को मिले. यहां एक पद के लिए औसतन 15 आवेदन आए. पांगना सब डिवीजन में मल्टी टास्क वर्कर के 24 पद भरे जाएंगे, जिसके लिए 218 युवा कतार में होंगे. यहां 1 पद के लिए औसतन सबसे कम 9 आवेदन प्राप्त हुए.
महिलाओं ने भी किया आवेदन: मल्टी टास्क वर्कर के लिए एमए, बीएड, बीकॉम व बीटेक जैसे उच्च शिक्षित युवा भी लाइनों में लगे हैं. इसके अतिरिक्त रोजगार न मिलने की वजह से कई महिलाओं ने भी मल्टी टास्क वर्कर के लिए आवेदन भरा है, जिन्हें मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती प्रक्रिया के दौरान कठिन शारीरिक परीक्षण के दौर से गुजरना होगा. करसोग लोक निर्माण विभाग जल्द ही शारीरिक परीक्षण के लिए तिथि और समय तय करेगा. अधिशाषी अभियंता अरविंद भारद्वाज ने बताया कि मल्टी टास्क वर्कर के लिए शारीरिक परीक्षण की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू की जाएगी.करसोग डिवीजन में मल्टी टास्क वर्कर के 126 पदों को भरा जाएगा.