मंडी: आम आदमी पार्टी के हिमाचल चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन का कहना है कि राज्य की भाजपा सरकार के कुछ मंत्री उनके संपर्क में हैं. यह बात उन्होंने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पूछे गए सवाल के जबाव में कही. हालांकि सत्येंद्र जैन ने यह भी कहा कि ऐसी बातें सार्वजनिक रूप से करना उचित नहीं और इसके लिए बंद कमरे में ही बातें होंगी. आज सत्येंद्र जैन मंडी के दौरे पर थे. यहां पर उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कल होने (Satyendra Jain in Mandi) वाले अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के रोड शो (Aam Aadmi Party rally in Mandi) की तैयारियों का जायजा लिया.
सत्येंद्र जैन ने कहा कि बहुत से लोग आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं और आने वाले समय में इस बात का पता सभी को चल जाएगा. सत्येंद्र जैन ने कहा कि कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी कैबिनेट में मंत्री रहे कुछ बड़े चेहरे भी हमारे संपर्क में है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि देश भर की तरह इस बार प्रदेश से भी कांग्रेस पार्टी का सफाया होने वाला है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में आप का मुकाबला भाजपा से होगा और भाजपा को हराने का मंत्र उनके पास मौजूद है. प्रदेश के लोग इस बार बदलाव चाह रहे हैं. इस बार प्रदेश के लोग बी और सी ग्रेड से उपर उठकर ए ग्रेड की सरकार चाह रहे हैं. आप को प्रदेश में बड़े चेहरों की जरूरत नहीं और यहां आम आदमी की सरकार बनाएगी. मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इसका फैसला भी प्रदेश की जनता ही करेगी.
सत्येंद्र जैन ने कहा कि पंजाब से हिमाचल आ रहे श्रद्धालु पर्यटक किसी भी खालिस्तानी समर्थक का झंडा लेकर नहीं आ रहे हैं, बल्कि निशान साहिब के साथ आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोई खालिस्तान का झंडा लेकर आता है तो यह गलत है. इससे पूर्व सेरी मंच पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा और युवा सरपंच के रूप में अपनी पहचान बना चुकी जबना चौहान सहित अन्य लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा.
ये भी पढ़ें- झोले में नारियल लेकर चलते हैं भाजपाई, जहां मन किया वहां फोड़ देते हैं : सतपाल रायजादा