मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में निकलने वाला चट्टानी नमक का आयुर्वेदिक महत्व है और आने वाले समय में इसका प्रचार-प्रसार सही तरीके से किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके. इस कार्य को प्रशासन और विभाग अपने स्तर पर करें और भारत सरकार के समक्ष भी इस मामले को लेकर जरूरी कदम उठाए जाएंगे. यह बात मंडी लोकसभा की कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी में मंगलवार को आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समितियों (दिशा) की पहली बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कही.
उन्होंने कहा कि बैठक में नमक खान के मुद्दे पर विभाग के (promote rock salt of Mandi) अधिकारियों के साथ चर्चा हुई. अधिकारियों ने सांसद से विदेशों से चट्टानी नमक का आयात बंद करने की मांग भी उठाई. सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी का चट्टानी नमक (Pratibha Singh on rock salt) पूरे प्रदेश और देश में बिके इसके लिए विभाग व प्रशासन आवश्यक कार्य करें.