सुंदरनगर : रविवार 14 फरवरी को मंडी जिला में 75 हजार 941 बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जाएगी. इसी कड़ी में हेल्थ ब्लॉक सुंदरनगर में 9851 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी. इसी को लेकर बुधवार को एसडीएम कार्यालय सुंदरनगर में तहसीलदार हरीश शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में हेल्थ ब्लॉक सुंदरनगर के सभी अधिकारियों ने भाग लिया.
9851 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो रोधी दवा
जानकारी देते हुए बीएमओ रोहांडा अविनाश कुमार ने बताया कि 14 फरवरी को हेल्थ ब्लॉक सुंदरनगर क्षेत्र में 9851 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी . उन्होंने कहा कि इसके लिए 115 बूथ स्थापित किए गए हैं.
इन जगह लगाए जाएंगे बूथ
इसमें 11 बूथ शहरी क्षेत्र और 104 बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए हैं. इसके साथ बस स्टैंड सुंदरनगर में एक बूथ लगाया जाएगा, जिसके माध्यम से बसों में सफर करने वाले बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी.
14 फरवरी को बच्चों को पिलाए पोलियो
इसके अलावा स्वास्थ विभाग ने दो टीमें बनाई गई हैं जो झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों व अन्य क्षेत्रों में रहने वाले प्रवासी बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाएगी. उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि रविवार 14 फरवरी को अपने बच्चों को पोलियो रोधी दवा जरूर पिलाएं, ताकि बच्चे स्वस्थ रह सकें.
ये भी पढ़ेंः केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सीधे छात्रों के बैंक खाते में जाएगी छात्रवृत्ति राशि