मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां करोड़ों रुपए की योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वहीं, 28000 करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में भी भाग लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंडी में आयोजित होने वाली जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
कार्यक्रम के लिए ऐतिहासिक पड्डल मैदान में प्रदर्शनी स्थल इन्वेस्टर मीट सहित 3 पंडाल लगाए गए हैं. प्रदर्शनी स्थल में बीते 4 सालों में हुए विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई है. पिछले दिन सीएम जयराम ठाकुर ने पड्डल पहुंचकर व्यक्तिगत रूप से पूरी तैयारियों का जायजा लिया. रैली स्थल से प्रधानमंत्री 2082 करोड़ रुपए लागत की 111 मेगावाट क्षमता की सावड़ा कुंडू पन बिजली परियोजना प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे. वहीं, 6700 करोड़ रुपए की लागत से गिरी नदी पर बनने वाले 148 मीटर ऊंचे रेणुका जी बांध का भी शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली के साथ-साथ दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भाग लेंगे व करीब 200 निवेशकों से रूबरू होंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार 27 दिसंबर यानी आज 4 साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में प्रदेश सरकार अपने 4 साल का जश्न मनाने जा रही है, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
पीएम का हेलिकॉप्टर सुबह करीब 10 बजे कांगणीधार हेलीपैड पर उतरेगा. मौसम खराब रहने की वजह से कांगणीधार में लैंडिंग नहीं हो पाई तो नेर ढांगू या बहु तकनीकी कॉलेज सुंदरनगर में हेलिकॉप्टर उतारा जाएगा. 11 बजे पीएम मोदी मंच पर पहुंचेंगे और 12 बजे दिल्ली लौट जाएंगे. पीएम के दौरे को लेकर जमीन से आसमान तक कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा 2,000 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी के कंधे पर है.