मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडी पहुंचने के (pm narendra modi in mandi) बाद विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया, साथ ही इन्वेस्टर मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री ने प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना की प्रदर्शनी को काफी देर तक देखा. इस दौरान योजना के निर्देशक राकेश कंवर ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक खेती के उत्पादों के बारे में जानकारी दी और प्रदेश में इसके विस्तार पर प्रधानमंत्री को बताया. प्रधानमंत्री ने प्रदर्शनी को (Departmental Exhibition in Mandi) निहारने के बाद मौजूद अधिकारियों को कुछ निर्देश के लिए किसान योजना के पंडाल में प्रधानमंत्री ने काफी समय व्यतीत किया.
इसके बाद प्रधानमंत्री ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा लगाई (Departmental Exhibition in Mandi) प्रदर्शनी को निहारा. पंडाल में जल विद्युत योजनाओं की प्रदर्शनी पर प्रधानमंत्री ने काफी समय व्यतीत किया और प्रदेश में चल रही जल विद्युत परियोजनाओं की जानकारी ली.
बता दें कि प्रदर्शनी स्थल पर सभी विभागों का स्थान निश्चित किया गया है. हर विभाग द्वारा अभी तक की गई प्रगति को दर्शाया गया है. इसके अलावा भाषा एवं संस्कृति विभाग की प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रही जिसे प्रधानमंत्री ने निहारा. प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह भी मौजूद रहे.
इसके बाद पीएम मोदी इन्वेस्टर्स मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग (ground breaking ceremony in mandi) करने के लिए सभा स्थल के करीब बनाए पंडाल पहुंचे. जहां उन्होंने दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ किया. साथ ही, वहां मौजूद इन्वेस्टर्स के चर्चा की.
ये भी पढ़ें : PM Modi in Himachal: छोटी काशी में अपने पंसदीदा व्यंजन सेपू बड़ी का स्वाद चखेंगे पीएम मोदी