सरकाघाट/मंडीः जिला के मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण ठंड काफी अधिक बढ़ गई है. जिले के विभिन्न मैदानी इलाकों में कोहरे ने लोगों की दिक्कतें भी बढ़ा दी है. लिहाजा रोजमर्रा के काम करने में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र में धुंध दोपहर एक बजे तक भी नहीं छट रही है.
सरकाघाट में कोहरे की समस्या
बुधवार को सरकाघाट में सबसे ज्यादा देर तक करीब एक बजे तक धुंध रही. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. लोगों को अपने सुबह के काम भी दोपहर के बाद करने पड़ रहे हैं.
डॉक्टर ने लोगों दी सलाह
वहीं, बाहर रखी पानी की टंकियों में बर्फ की परत बन जाने से पानी बर्फ जैसा ठंडा हो रहा है. ऐसे में लोग सर्दी का शिकार भी जल्द हो रहे हैं, जो कि कोरोना के इस दौर में खौफनाक हो जाता है. नागरिक अस्पताल के वरिष्ट चिकित्सा अधिकारी डॉ. पन्ना लाल और बीएमओ बलद्वाड़ा डॉ. केके शर्मा ने लोगों से धुंध से बचने और सर्दी से बचने की सलाह दी है.
पढ़ें: मशाल यात्रा के साथ 'बूढ़ी' दिवाली का आगाज, इस बार कम दिखी भीड़