ETV Bharat / city

जल शक्ति मंत्री के गृह जिला में दूषित पानी पीने को मजबूर लोग - contaminated water Sundernagar

सुंदरनगर के तहत आने वाले गांव धार में प्रशासन ने बोरवेल तो बनवा दिया, लेकिन ग्रामीणों को पानी का कनेक्शन देना भूल गया, जिससे स्थानीय लोग दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण करने की गुहार लगाई है.

People drink contaminated water
ग्रामीण
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 5:31 PM IST

सुंदरनगर: जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर के गृह जिला मंडी के उपमंडल बल्ह की ग्राम पंचायत लुहाखर के गांव धार में सैंकड़ों लोग प्रदूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं. हैरानी की बात ये है कि इन प्रभावित ग्रामीणों के गांव से महज 500 मीटर दूर आईपीएच विभाग एक बोरवेल भी करवा चुका है, लेकिन पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल निकलने के बावजूद गांव वालों को पानी का कनेक्शन न देने के कारण बरसाती नाले का पानी सप्लाई कर रहा है.

ग्राम पंचायत लुहाखर के प्रधान बंसीधर ने बताया कि जहां से उन्हें विभाग द्वारा पानी की सप्लाई की जा रही है, वो 40 साल पुरना है. साथ ही अब ये पूरी तरह से सूख गया है, लेकिन विभाग बरसाती नाले का गंदा पानी टैंक में डालकर गांव वालों को पिला रहा है.

वीडियो,

उन्होंने बताया कि मजबूरी में स्थानीय लोग बरसाती नाले का पानी रहे हैं. वहीं, 10 दिनों में पानी का ये स्त्रोत भी सूखने की कगार पर है. साथ ही कहा कि दूषित पानी पीने से गांव में बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है. ऐसे में उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण करने की गुहार लगाई है.

स्थानीय निवासी हेम सिंह ने बताया कि अपनी इस समस्या से कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि सिंचाई मंत्री से भी इस बारे में बात की गई थी, जिससे गांव के नजदीक एक बोरवेल का निर्माण करवाया गया, लेकिन आज तक गांववासियों को बोरवेल से पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया है.

जलशक्ति विभाग के अधिषाशी अभियंता हर्ष शर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और मौके पर संबंधित अधिकारी को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि पानी का बोरवेल और मोटर इतने समय से उक्त स्थान पर स्थापित है,तो मौके पर पाइप लाइन बिछा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: दफ्तरों के चक्कर लगाकर चप्पल घिस गई, पर बुजुर्ग दंपति को नहीं मिला 'घर'

सुंदरनगर: जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर के गृह जिला मंडी के उपमंडल बल्ह की ग्राम पंचायत लुहाखर के गांव धार में सैंकड़ों लोग प्रदूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं. हैरानी की बात ये है कि इन प्रभावित ग्रामीणों के गांव से महज 500 मीटर दूर आईपीएच विभाग एक बोरवेल भी करवा चुका है, लेकिन पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल निकलने के बावजूद गांव वालों को पानी का कनेक्शन न देने के कारण बरसाती नाले का पानी सप्लाई कर रहा है.

ग्राम पंचायत लुहाखर के प्रधान बंसीधर ने बताया कि जहां से उन्हें विभाग द्वारा पानी की सप्लाई की जा रही है, वो 40 साल पुरना है. साथ ही अब ये पूरी तरह से सूख गया है, लेकिन विभाग बरसाती नाले का गंदा पानी टैंक में डालकर गांव वालों को पिला रहा है.

वीडियो,

उन्होंने बताया कि मजबूरी में स्थानीय लोग बरसाती नाले का पानी रहे हैं. वहीं, 10 दिनों में पानी का ये स्त्रोत भी सूखने की कगार पर है. साथ ही कहा कि दूषित पानी पीने से गांव में बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है. ऐसे में उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण करने की गुहार लगाई है.

स्थानीय निवासी हेम सिंह ने बताया कि अपनी इस समस्या से कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि सिंचाई मंत्री से भी इस बारे में बात की गई थी, जिससे गांव के नजदीक एक बोरवेल का निर्माण करवाया गया, लेकिन आज तक गांववासियों को बोरवेल से पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया है.

जलशक्ति विभाग के अधिषाशी अभियंता हर्ष शर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और मौके पर संबंधित अधिकारी को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि पानी का बोरवेल और मोटर इतने समय से उक्त स्थान पर स्थापित है,तो मौके पर पाइप लाइन बिछा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: दफ्तरों के चक्कर लगाकर चप्पल घिस गई, पर बुजुर्ग दंपति को नहीं मिला 'घर'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.