सुंदरनगर : मंडी संसदीय सीट पर आगामी कुछ दिनों में उपचुनाव होने हैं. कांग्रेस पार्टी अभी से तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर इन दिनों मंडी जिला के दौरे पर हैं. सुंदरनगर में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर जुबानी हमला बोला.
पीसीसी चीफ ने कहा कि पिछले चार वर्षों में प्रदेश सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है. विकास कार्य पूरी तरह से ठप है. कांग्रेस शासनकाल में शुरु किए कार्य बंद कर दिए गए. सरकार कर्ज के बोझ तले दब चुकी है. संसाधन जुटाने के लिए किसी प्रकार के प्रयास नहीं किए जा रहे. बोर्डों और निगमों में बेमतलब की नियुक्तियां की जा रही और मंहगी गाड़ियां खरीदी जा रही है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के कार्यकाल में ईमानदार अधिकारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है.
कुलदीप राठौर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह बदतमीजी के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. मुख्य सचिव अनिल खाची के साथ पहले बदतमीजी की गई और बाद में उन्हें पद से हटा दिया गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का अफसरशाही पर कोई भी नियंत्रण नहीं रहा. सरकार को चलाने का काम जयराम ठाकुर नहीं, महेंद्र सिंह कर रहे हैं. इसके साथ ही कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. प्रदेश में हत्या के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले बढ़ गए. स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गई है. कोराना संकटकाल में भी स्वास्थ्य उपकरणों के नाम पर घोटाले हुए.
राठौर ने कहा कि कर्ज के बोझ तले दब चुकी प्रदेश की भाजपा सरकार नई घोषणाएं कर रही हैं, जबकि इन सबके लिए बजट में कोई प्रावधान तक नहीं है. पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो भी लक्ष्मण रेखा पार करने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, वरिष्ठ प्रदेश प्रवक्ता सोहन लाल ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू चंदेल, पूर्व मंत्री रंगीला राम राव, चेतराम ठाकुर, रमेश ठाकुर, लाल सिंह कौशल सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:किन्नौर के निगुलसारी में भारी लैंडस्लाइड, हादसे में कई वाहनों के दबने की सूचना