ETV Bharat / city

मंडी के सरकाघाट में यात्रियों ने किया चक्का जाम, घंटों थमे रहे बसों के पहिए

शुक्रवार को बसों में न बैठाने पर भड़की सवारियों ने सरकाघाट बस अड्डे में करीब 1 घंटे तक चक्का जाम किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

author img

By

Published : Jun 28, 2019, 11:11 PM IST

Updated : Jun 29, 2019, 10:43 AM IST

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते यात्री.

मंडी: बंजार बस हादसे के बाद अतिरिक्‍त सवारियां न बैठाने पर रोजाना नोक झोंक के मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को बसों में न बैठाने पर भड़की सवारियों ने सरकाघाट बस अड्डे पर करीब 1 घंटे तक चक्का जाम किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर दो बजे सरकाघाट से बराडता जाने वाली बस में अतिरिक्त सवारियां न बैठाने पर चालक-परिचालक और सवारियों के बीच बहस हुई, फिर सवारियों को अन्य बसों से भी उतार दिया गया. इसके बाद सवारियों ने बस अड्डे पर खड़ी एक दर्जन बसों को 1 घंटे तक रोक कर रखा. हालांकि आरएम एचआरटीसी द्वारा मामला संभालने के बाद लोकल रूटों पर अतिरिक्त बसें लगाकर सवारियों को भेजा गया.

Passenger proterst in mandi
यात्रियों को समझाते आरएम एचआरटीसी नरेंद्र शर्मा

सवारियों ने बताया कि बसों में अतिरिक्त सवारियां न ले जाने का निर्देश सही है, लेकिन इससे पहले सरकार को रूटों पर अतिरिक्त बसें चलाने की व्यवस्था करनी चाहिए. वहीं, आरएम एचआरटीसी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त बस लगाकर दोनों रूट की सवारियों को उनके गंतव्‍य तक भेजा गया है. उन्होंने बताया कि चालक-परिचालकों की कमी है, जबकि बसों की कोई भी कमी नहीं है.

Passenger proterst in mandi
सरकाघाट बस अड्डा.

बता दें कि कुल्लू हादसे के बाद बस में क्षमता से अधिक सवारियां पाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है. मंडी के सरकाघाट डिपो में 140 गाड़ियां हैं, जो 205 रूटों पर चलती है. सरकाघाट डिपो में 22 पद चालक और 35 परिचालक के खाली पड़े हैं.

मंडी: बंजार बस हादसे के बाद अतिरिक्‍त सवारियां न बैठाने पर रोजाना नोक झोंक के मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को बसों में न बैठाने पर भड़की सवारियों ने सरकाघाट बस अड्डे पर करीब 1 घंटे तक चक्का जाम किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर दो बजे सरकाघाट से बराडता जाने वाली बस में अतिरिक्त सवारियां न बैठाने पर चालक-परिचालक और सवारियों के बीच बहस हुई, फिर सवारियों को अन्य बसों से भी उतार दिया गया. इसके बाद सवारियों ने बस अड्डे पर खड़ी एक दर्जन बसों को 1 घंटे तक रोक कर रखा. हालांकि आरएम एचआरटीसी द्वारा मामला संभालने के बाद लोकल रूटों पर अतिरिक्त बसें लगाकर सवारियों को भेजा गया.

Passenger proterst in mandi
यात्रियों को समझाते आरएम एचआरटीसी नरेंद्र शर्मा

सवारियों ने बताया कि बसों में अतिरिक्त सवारियां न ले जाने का निर्देश सही है, लेकिन इससे पहले सरकार को रूटों पर अतिरिक्त बसें चलाने की व्यवस्था करनी चाहिए. वहीं, आरएम एचआरटीसी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त बस लगाकर दोनों रूट की सवारियों को उनके गंतव्‍य तक भेजा गया है. उन्होंने बताया कि चालक-परिचालकों की कमी है, जबकि बसों की कोई भी कमी नहीं है.

Passenger proterst in mandi
सरकाघाट बस अड्डा.

बता दें कि कुल्लू हादसे के बाद बस में क्षमता से अधिक सवारियां पाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है. मंडी के सरकाघाट डिपो में 140 गाड़ियां हैं, जो 205 रूटों पर चलती है. सरकाघाट डिपो में 22 पद चालक और 35 परिचालक के खाली पड़े हैं.

Intro:मंडी। बंजार बस हादसे के बाद अतिरिक्‍त सवारियां न बैठाने पर रोजाना नोंक झोंक के मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को बसों में न बैठाने पर भड़की सवारियों ने सरकाघाट बस अड्डे में करीब 1 घंटे तक चक्का जाम कर डाला। इस दौरान यात्रियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की l मौके पर पहुंचे आरएम ने स्थिति संभाली और अतिरिक्‍त बसें भेजकर मामला शांत किया।Body:बताया जा रहा है कि दोपहर दो बजे सरकाघाट से बराडता जाने वाली बस में अतिरिक्त सवारियां न बिठाए जाने को लेकर पहले तो चालक-परिचालक और सवारियों में तकरार हुई फिर वहां पर अन्य बसों से भी उतार दी गई़। सवारियों ने मिलकर अन्य रूट पर रवाना हो रही बसों के आगे बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया l सवारियों ने बस अड्डे में खड़ी करीब एक दर्जन बसों को 1 घंटे तक रोके रखा l इस दौरान आरएम एचआरटीसी द्वारा मामला संभालने बाद लोकल रूटों पर अतिरिक्त बसें लगाकर इन सवारियों को भेजा गया। इसके बाद जाम खत्म हो सका। सवारियों का कहना है कि बसों में अतिरिक्त सवारिया न ले जाने का फरमान स्वागत योग्य है परंतु इससे पहले सरकार को यह तय कर लेना चाहिए कि रूट पर अतिरिक्त बस है या नहीं l आरएम एचआरटीसी नरेंद्र शर्मा ने कहा कि अतिरिक्त बस लगा कर दोनों रूट की सवारियों को गंतव्‍य भेजा गया है। चालक परिचालकों की कमी है l जबकि बसों की कोई भी कमी नहीं है l अतिरिक्त फेरे लगाकर लोकल रूट पर सवारियों की परेशानी दूर की जा रही है l
Conclusion:बता दें कि कुल्लू हादसे के बाद बस में क्षमता से अधिक सवारियां पाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है। सरकाघाट डिपो में 140 गाड़ियां हैं और 205 रूट 1 दिन में चलते हैं। यहां पर 22 पद चालकों के और 35 परिचालकों के पद रिक्त पड़े हैं l जिसके चलते पहले ही लोकल रूट पर सवारियों को रोजाना परेशानी उठाना पड़ रही हैl
Last Updated : Jun 29, 2019, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.