ETV Bharat / city

पंचायती राज दिवस: चुराग विकासखंड में विशेष ग्राम सभा का आयोजन, पेयजल संकट पर हुई चर्चा - Special Gram Sabha in Maiharan Panchayat

चुराग विकासखंड के अंतर्गत मैहरन पंचायत में भी विशेष ग्राम सभा आयोजित हुई. जिसमें ग्रामीणों ने (Special Gram Sabha in Maiharan Panchayat) पेयजल संकट की समस्या को दूर करने को लेकर चर्चा की.

PANCHAYATI RAJ DAY
मैहरन पंचायत में विशेष ग्राम सभा
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 6:33 PM IST

मंडी: चुराग विकासखंड में रविवार को सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर (PANCHAYATI RAJ DAY ) आयोजित ग्राम सभा की बैठक में भारत सरकार की ओर से चलाए गए किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान के तहत गांव के विकास के लिए तय 9 लक्ष्य चर्चा के लिए रखे गए.


इसी के तहत चुराग विकासखंड के अंतर्गत मैहरन पंचायत में भी विशेष ग्राम सभा आयोजित हुई. जिसमें ग्रामीणों ने (Special Gram Sabha in Maiharan Panchayat) पेयजल संकट की समस्या को दूर करने को लेकर चर्चा की. ग्रामीणों ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि पंचायत के तहत कई गांव भीषण पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. लोगों को सप्ताह में एक बार ही पानी की सप्लाई छोड़ी जाती है, जिससे पीने का गुजारा भी नहीं होता है. ऐसे में ग्रामीणों में दो लक्ष्यों पानी में जीवन व साफ पानी और स्वच्छता पर अधिक चर्चा की.

इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल संकट को दूर करने के लिए चिउंड नाला से होकर बहने वाली अशणी खड्ड से उठाऊ पेयजल योजना तैयार करने की मांग रखी. जिसमें पंचायत के अंतर्गत सबसे ऊंची पहाड़ी पर 20 लाख लीटर से अधिक का जल भंडारण टैंक बनाए जाने पर चर्चा की गई. जहां से पंचायत के सभी गांव मैहरन, नाग ककनों, जेड, कांडी, फंडोल, दोगरी, लोहारली, जिंगल, दराहल, जेंस, लहोट, गंथल, मशवाड़ा और बड़ों आदि को पेयजल लाईन बिछाए जाने का सुझाव दिया, ताकि बरसात के समय में खड्डों में व्यर्थ बहने वाले पानी को टैंक में जमा किया जा सके और गर्मियों के दिनों में गहराने वाले पेयजल संकट से लोगों को निजात मिल सके.

जिस पर ग्राम सभा में उपस्थित सभी लोगों ने सहमति जताते हुए सरकार से जल्द से जल्द योजना को सिरे चढ़ाए जाने की मांग की है, ताकि लोगों को पेयजल समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल सके. इस दौरान पंचायत सचिव तारा चंद ने लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड अभियान के तहत विभिन्न लाभों के बारे में भी जानकारी दी. विशेष ग्राम सभा की बैठक में लोगों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को भी सुना. प्रधान राजकुमारी ने बताया कि मैहरन पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने पेयजल समस्या पर चर्चा की और पानी की समस्या को दूर करने को पंचायत के लिए उठाऊ पेयजल योजना तैयार करने की मांग रखी.

ये भी पढ़ें: पंचायती राज दिवस पर सिरमौर की सभी 259 पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

मंडी: चुराग विकासखंड में रविवार को सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर (PANCHAYATI RAJ DAY ) आयोजित ग्राम सभा की बैठक में भारत सरकार की ओर से चलाए गए किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान के तहत गांव के विकास के लिए तय 9 लक्ष्य चर्चा के लिए रखे गए.


इसी के तहत चुराग विकासखंड के अंतर्गत मैहरन पंचायत में भी विशेष ग्राम सभा आयोजित हुई. जिसमें ग्रामीणों ने (Special Gram Sabha in Maiharan Panchayat) पेयजल संकट की समस्या को दूर करने को लेकर चर्चा की. ग्रामीणों ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि पंचायत के तहत कई गांव भीषण पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. लोगों को सप्ताह में एक बार ही पानी की सप्लाई छोड़ी जाती है, जिससे पीने का गुजारा भी नहीं होता है. ऐसे में ग्रामीणों में दो लक्ष्यों पानी में जीवन व साफ पानी और स्वच्छता पर अधिक चर्चा की.

इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल संकट को दूर करने के लिए चिउंड नाला से होकर बहने वाली अशणी खड्ड से उठाऊ पेयजल योजना तैयार करने की मांग रखी. जिसमें पंचायत के अंतर्गत सबसे ऊंची पहाड़ी पर 20 लाख लीटर से अधिक का जल भंडारण टैंक बनाए जाने पर चर्चा की गई. जहां से पंचायत के सभी गांव मैहरन, नाग ककनों, जेड, कांडी, फंडोल, दोगरी, लोहारली, जिंगल, दराहल, जेंस, लहोट, गंथल, मशवाड़ा और बड़ों आदि को पेयजल लाईन बिछाए जाने का सुझाव दिया, ताकि बरसात के समय में खड्डों में व्यर्थ बहने वाले पानी को टैंक में जमा किया जा सके और गर्मियों के दिनों में गहराने वाले पेयजल संकट से लोगों को निजात मिल सके.

जिस पर ग्राम सभा में उपस्थित सभी लोगों ने सहमति जताते हुए सरकार से जल्द से जल्द योजना को सिरे चढ़ाए जाने की मांग की है, ताकि लोगों को पेयजल समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल सके. इस दौरान पंचायत सचिव तारा चंद ने लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड अभियान के तहत विभिन्न लाभों के बारे में भी जानकारी दी. विशेष ग्राम सभा की बैठक में लोगों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को भी सुना. प्रधान राजकुमारी ने बताया कि मैहरन पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने पेयजल समस्या पर चर्चा की और पानी की समस्या को दूर करने को पंचायत के लिए उठाऊ पेयजल योजना तैयार करने की मांग रखी.

ये भी पढ़ें: पंचायती राज दिवस पर सिरमौर की सभी 259 पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.