ETV Bharat / city

पास को लेकर हो रहा था झगड़ा, बीच बचाव करने आये छोटू राम की चली गई जान - पास को लेकर झगड़ा

मंडी जिले में अपराध के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. कुम्मी गांव में सोमवार देर रात गाड़ियों के पास को लेकर कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो रहा था. गांव के ही एक 45 वर्षीय व्यक्ति छोटू राम विवाद खत्म करवाने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान किसी ने उसे धक्का दे दिया जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

crime news sundernagar
सुंदरनगर में मर्डर केस.
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 12:40 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिले सुंदरनगर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. सोमवार देर रात करीब 9 बजे बल्ह थाना क्षेत्र के तहत आने वाले कुम्मी गांव में गाड़ियों के पास को लेकर कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो रहा था. लोगों के बीच झगड़ा देखकर कुम्मी गांव निवासी छोटू राम उम्र 45 वर्ष बीच-बचाव करने गया. इतने में झगड़ा करने वालों में से किसी ने छोटू राम को धक्का मार दिया, जिससे गिरने से उसकी मौत हो गई.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही गागल पुलिस चौकी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी बल्ह इंस्पेक्टर कमलेश भी मौके पर पहुंचे. रात को ही पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज करके चार लोगों को हिरासत में लिया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत किन कारणों से हुई है. उसी आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. एसपी मंडी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

सुंदरनगर: मंडी जिले सुंदरनगर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. सोमवार देर रात करीब 9 बजे बल्ह थाना क्षेत्र के तहत आने वाले कुम्मी गांव में गाड़ियों के पास को लेकर कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो रहा था. लोगों के बीच झगड़ा देखकर कुम्मी गांव निवासी छोटू राम उम्र 45 वर्ष बीच-बचाव करने गया. इतने में झगड़ा करने वालों में से किसी ने छोटू राम को धक्का मार दिया, जिससे गिरने से उसकी मौत हो गई.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही गागल पुलिस चौकी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी बल्ह इंस्पेक्टर कमलेश भी मौके पर पहुंचे. रात को ही पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज करके चार लोगों को हिरासत में लिया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत किन कारणों से हुई है. उसी आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. एसपी मंडी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: सोलन: NH-5 पर क्यारीबंगला में दरकी पहाड़ी, मलबे की चपेट में आई सड़क पर खड़ी JCB मशीन

ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा! करसोग में करंट लगने से सैनिक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.