ETV Bharat / city

IPH विभाग की बड़ी लापरवाही, पिछले एक महीने से न्यारा गांव में नहीं हुई पानी की स्पलाई

author img

By

Published : Aug 23, 2019, 11:03 AM IST

करसोग के न्यारा गांव में एक महीने से पानी की सप्लाई न होने से नाराज लोगों ने आईपीएच विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. भरी बरसात में पानी न मिलने से गुस्साए लोगों ने विभाग को एक दिन के भीतर नियमित पानी की सप्लाई का अल्टीमेटम जारी किया है.

water problem in karsog

मंडी: जिला मंडी के उपमंडल करसोग के न्यारा गांव में एक महीने से पानी की सप्लाई न होने से नाराज लोगों ने गुरुवार को सड़कों में उतर कर आईपीएच विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. लोगों के प्रदर्शन को देखकर आईपीएच विभाग के जेई ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत किया.

बता दें कि न्यारा गांव में 60 के करीब परिवार एक महीने से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. लोगों ने चेतावनी दी कि अगर अब पानी नहीं मिला तो पूरे गांव की जनता आईपीएच ऑफिस में आंदोलन करेगी. सराहन वार्ड से जिला परिषद सदस्य श्याम सिंह चौहान ने कहा कि पानी की समस्या को लेकर जेई सहित एसडीओ से कई बार बात की गई लेकिन विभाग द्वारा कोई सुनवाई नहीं हुई है.

वीडियो.

लोगों के गुस्से को देखते हुए आईपीएच विभाग के जेई पुनीत राणा मौके पर पहुंचे और लोगों को शाम तक सप्लाई देने का भरोसा दिया. आईपीएच विभाग के जेई पुनीत राणा ने कहा कि लोगों को जल्द ही पानी की नियमित सप्लाई दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पहले भारी बारिश के कारण पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे ठीक किया गया था जिसके बाद पाइपों में रेत भर गई है इसलिए लाइन को दोबारा खोलना पड़ा.

बता दें कि 12 अगस्त को करसोग के सेरी बंगलो में आयोजित जनमंच में पानी को लेकर विभाग की कई शिकायतें प्राप्त हुई. विभाग को इस लापरवाही पर मंत्री ने लताड़ भी सुननी पड़ी थी. इसके बाद भी आईपीएच विभाग की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं हुआ है.

आईपीएच विभाग के अधीक्षण अभियंता उपेंद्र वैद्य का कहना है कि मामला ध्यान में आया है और इस बारे में अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों की दिक्कत को दूर करने के लिए तुरंत प्रभाव से आदेश जारी किए जा रहे हैं.

मंडी: जिला मंडी के उपमंडल करसोग के न्यारा गांव में एक महीने से पानी की सप्लाई न होने से नाराज लोगों ने गुरुवार को सड़कों में उतर कर आईपीएच विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. लोगों के प्रदर्शन को देखकर आईपीएच विभाग के जेई ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत किया.

बता दें कि न्यारा गांव में 60 के करीब परिवार एक महीने से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. लोगों ने चेतावनी दी कि अगर अब पानी नहीं मिला तो पूरे गांव की जनता आईपीएच ऑफिस में आंदोलन करेगी. सराहन वार्ड से जिला परिषद सदस्य श्याम सिंह चौहान ने कहा कि पानी की समस्या को लेकर जेई सहित एसडीओ से कई बार बात की गई लेकिन विभाग द्वारा कोई सुनवाई नहीं हुई है.

वीडियो.

लोगों के गुस्से को देखते हुए आईपीएच विभाग के जेई पुनीत राणा मौके पर पहुंचे और लोगों को शाम तक सप्लाई देने का भरोसा दिया. आईपीएच विभाग के जेई पुनीत राणा ने कहा कि लोगों को जल्द ही पानी की नियमित सप्लाई दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पहले भारी बारिश के कारण पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे ठीक किया गया था जिसके बाद पाइपों में रेत भर गई है इसलिए लाइन को दोबारा खोलना पड़ा.

बता दें कि 12 अगस्त को करसोग के सेरी बंगलो में आयोजित जनमंच में पानी को लेकर विभाग की कई शिकायतें प्राप्त हुई. विभाग को इस लापरवाही पर मंत्री ने लताड़ भी सुननी पड़ी थी. इसके बाद भी आईपीएच विभाग की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं हुआ है.

आईपीएच विभाग के अधीक्षण अभियंता उपेंद्र वैद्य का कहना है कि मामला ध्यान में आया है और इस बारे में अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों की दिक्कत को दूर करने के लिए तुरंत प्रभाव से आदेश जारी किए जा रहे हैं.

Intro:न्यारा गांव में 60 के करीब परिवार एक महीने से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। सराहन वार्ड से जिला परिषद सदस्य श्याम सिंह चौहान का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर जेई सहित एसडीओ से कई बार बात की गई, लेकिन लोगों की कहीं पर भी सुनवाई नहीं हुई। Body:

भरी बरसात में एक महीने नहीं मिला पानी यहां सड़कों में उतरे न्यारा के लोग, आईपीएच के खिलाफ की नारेबाजी
करसोग
करसोग के न्यारा गांव में एक महीने से पानी की सप्लाई न मिलने से नाराज लोगों ने वीरवार को सड़कों में उतर कर आईपीएच विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भरी बरसात में पानी न मिलने से गुस्साए लोगों ने विभाग को एक दिन के भीतर नियमित पानी की सप्लाई का अल्टीमेटम जारी किया। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर अब पानी नहीं मिला तो पूरे गांव की जनता आईपीएच ऑफिस में जाकर आंदोलन करेगी। न्यारा गांव में 60 के करीब परिवार एक महीने से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। सराहन वार्ड से जिला परिषद सदस्य श्याम सिंह चौहान का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर जेई सहित एसडीओ से कई बार बात की गई, लेकिन लोगों की कहीं पर भी सुनवाई नहीं हुई। जिस कारण नलोगों को अपने हक के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा है। लोगों के गुस्से को देखते हुए आईपीएच विभाग के जेई पुनीत राणा मौके पर पहुंचे और लोगों को शाम तक सप्लाई देने का भरोसा दिया। इसके बाद कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

जनमंच में भी हुई विभाग की किरकिरी:
लापरवाही के कारण आईपीएच विभाग की छवि लोगों के बीच में खराब है। 12 अगस्त को करसोग के सेरी बंगलो में आयोजित जनमंच में पानी को लेकर विभाग की कई शिकायतें प्राप्त हुई। विभाग को इस लापरवाही पर मंत्री ने लताड़ भी सुननी पड़ी थी। जिससे लोगों के बीच में आईपीएच की काफी किरकिरी हुई थी। इसके बाद भी आईपीएच विभाग की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं हुआ है। इसका उदाहरण न्यारा गांव है, जहां लोगों को एक महीने से पानी की सप्लाई न मिलने के कारण सड़कों पर उतरना पड़ा।

अब भी पानी नहीं आया तो ऑफिस में धरना देंगे लोग: श्यामसिंह चौहान
सराहन वार्ड के जिला परिषद सदस्य श्याम सिंह चौहान का कहना है कि अब भी अगर पानी की सप्लाई नहीं मिली तो लोग आईपीएच ऑफिस में धरना प्रदर्शन करेंगे।

जल्द दी जाएगी पानी की सप्लाई: जेई
आईपीएच विभाग के जेई पुनीत राणा का कहना है कि लोगों को जल्द ही पानी की नियमित सप्लाई दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले भारी बारिश के कारण पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे अब दरुस्त कर दिया गया था। इसके बाद अब पाइपों में रेत भर गई है इसलिए लाइन को दोबारा खोलना पड़ा। इस दिक्कत को अब दूर कर लिया गया है।

जानकारी ली जाएगी: अधीक्षण अभियंता
आईपीएच विभाग के अधीक्षण अभियंता उपेंद्र वैद्य का कहना है कि मामला ध्यान में आया है। इस बारे में अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों की दिक्कत को दूर करने के लिए तुरन्त प्रभाव से आदेश जारी किए जा रहे हैं।
Conclusion:जानकारी ली जाएगी: अधीक्षण अभियंता
आईपीएच विभाग के अधीक्षण अभियंता उपेंद्र वैद्य का कहना है कि मामला ध्यान में आया है। इस बारे में अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों की दिक्कत को दूर करने के लिए तुरन्त प्रभाव से आदेश जारी किए जा रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.