सरकाघाट/मंडी: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकाघाट बाजार में इन दिनों लोगों की चहल-पहल कम हो गई है. इस वजह से बाजारों में रौनक गायब हो चुकी है. आलम ये है कि दुकानों में बैठे कारोबारी रोजाना ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बहुत ही कम लोग बाजार पहुंच रहे हैं. इस वजह से एक बार फिर से कारोबारियों की चिंता बढ़ गई है.
खरीददार ना आने से कारोबारियों को नुकसान
कारोबारी संजय और मनोज ने बताया कि बाजार में इन दिनों लोगों की चहल-पहल कम होने से कारोबार पर असर पड़ा है. पहले सुबह और शाम के समय लोग बाजार में दिख भी जाते हैं, लेकिन अब लोग कम ही बाजार आ रहे हैं. अगर कुछ दिनों तक ऐसा ही रहा तो हमारी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो जाएगी.
व्यापार मंडल ने लगाई गुहार
व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज बाबा ने सरकार से अपील की है कि अगर कोरोना के चलते हालत एक बार फिर खराब होती है, तो कारोबारियों को ध्यान में रखकर ही कोई निर्णय लिया जाए. बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन के चलते करोबारियों से लेकर हर तबके के लोगों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: MC शिमला ने वन क्षेत्र को नगर निगम में मर्ज करने का किया आग्रह, सरकार को भेजा प्रस्ताव