ETV Bharat / city

नाटी किंग कुलदीप शर्मा की ETV Bharat से खास बातचीत - ईटीवी भारत से कुलदीप शर्मा की खास बातचीत

नाटी किंग के नाम से मशहूर कुलदीप शर्मा ने मंडी में ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने साल 2020 में मिलने वाले प्रोजेक्ट्स, रिमिक्स नाटियों और बॉलीवुड से मिल रहे ऑफर्स पर चर्चा की.

Nati King Kuldeep Sharma's special conversation with ETV Bharat in mandi
नाटी किंग कुलदीप शर्मा की ईटीवी भारत से खास बातचीत
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 12:58 PM IST

मंडी: मंडी में लाइव परफॉरमेंस के लिए पहुंचे नाटी किंग के नाम से मशहूर कुलदीप शर्मा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. ईटीवी भारत के संवाददाता राकेश राणा के साथ बातचीत करते हुए हिमाचली लोक गायक कुलदीप शर्मा ने आने वाले वर्ष 2020 में अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स, रिमिक्स नाटियों और बालीवुड से मिल रहे ऑफरों को लेकर चर्चा की.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए लोक गायक कुलदीप शर्मा ने कहा कि वह अपने फैंस के आशीर्वाद से आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि साल 2020 में हिमाचली संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली उनकी फिल्म यारियां दर्शकों के बीच होगी. इस फिल्म की आधी शूटिंग हो चुकी है.

वीडियो.

इसके अलावा वह बालीवुड फिल्म वनरक्षक में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं. इस फिल्म में कुलदीप शर्मा ने नाटियों के चार मिनट के मैशअप को गाया है. गाने के साथ अभिनय भी किया है. यह गाना जंजैहली की वादियों में शूट किया गया है.

हिमाचल से बालीवुड तक के सफर पर कुलदीप शर्मा ने कहा कि उनका सफर बेहद संघर्षों से भरा रहा है. 22 साल पहले गाना शुरू किया तो उनकी नाटियों को सिर्फ ढली से उपरी इलाकों में ही सुना जाता था, लेकिन नाटी फीवर नाम से निकली उनकी एक रिमिक्स एलबम ने पूरे हिमाचल में तहलका मचा दिया. इसके बाद पूरे हिमाचल में नाटियों का दौर शुरू हुआ.

कुलदीप शर्मा ने कहा कि हिमाचल के साथ उत्तरी भारत में लाइव परफॉरमेंस के लिए उन्हें बुलाया जा रहा है. बालीवुड से मिल रहे आफरों पर उन्होंने कहा कि उन्हें बालीवुड से एक सुफी गाना गाने का भी आफर मिला है. जल्द इसे गाने की रिकॉर्डिंग के लिए मुंबई जाएंगे.

केवल रिमिक्स पर ही फोकस करने के प्रश्न पर कुलदीप शर्मा ने कहा कि आलोचनाएं तो होती हैं और जब आलोचना होती है तभी गाना हिट भी होता है. उन्होंने कहा कि रिमिक्स में कभी भी बीट से छेड़छाड़ नहीं की है. रिमिक्स में भी पारंपारिक वाद्य यंत्र का इस्तेमाल किया है. बता दें कि लोक गायक कुलदीप शर्मा की रिमिक्स नाटियां इन दिनों डीजे में खूब धमाल मचा रही हैं. उनकी आवाज का जादू युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है.

ये भी पढ़ें: 45 साल बाद सपहालवासियों को मिला जमीन का मालिकाना हक, ग्रामीणों को बधाई देने पहुंचे धूमल

मंडी: मंडी में लाइव परफॉरमेंस के लिए पहुंचे नाटी किंग के नाम से मशहूर कुलदीप शर्मा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. ईटीवी भारत के संवाददाता राकेश राणा के साथ बातचीत करते हुए हिमाचली लोक गायक कुलदीप शर्मा ने आने वाले वर्ष 2020 में अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स, रिमिक्स नाटियों और बालीवुड से मिल रहे ऑफरों को लेकर चर्चा की.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए लोक गायक कुलदीप शर्मा ने कहा कि वह अपने फैंस के आशीर्वाद से आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि साल 2020 में हिमाचली संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली उनकी फिल्म यारियां दर्शकों के बीच होगी. इस फिल्म की आधी शूटिंग हो चुकी है.

वीडियो.

इसके अलावा वह बालीवुड फिल्म वनरक्षक में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं. इस फिल्म में कुलदीप शर्मा ने नाटियों के चार मिनट के मैशअप को गाया है. गाने के साथ अभिनय भी किया है. यह गाना जंजैहली की वादियों में शूट किया गया है.

हिमाचल से बालीवुड तक के सफर पर कुलदीप शर्मा ने कहा कि उनका सफर बेहद संघर्षों से भरा रहा है. 22 साल पहले गाना शुरू किया तो उनकी नाटियों को सिर्फ ढली से उपरी इलाकों में ही सुना जाता था, लेकिन नाटी फीवर नाम से निकली उनकी एक रिमिक्स एलबम ने पूरे हिमाचल में तहलका मचा दिया. इसके बाद पूरे हिमाचल में नाटियों का दौर शुरू हुआ.

कुलदीप शर्मा ने कहा कि हिमाचल के साथ उत्तरी भारत में लाइव परफॉरमेंस के लिए उन्हें बुलाया जा रहा है. बालीवुड से मिल रहे आफरों पर उन्होंने कहा कि उन्हें बालीवुड से एक सुफी गाना गाने का भी आफर मिला है. जल्द इसे गाने की रिकॉर्डिंग के लिए मुंबई जाएंगे.

केवल रिमिक्स पर ही फोकस करने के प्रश्न पर कुलदीप शर्मा ने कहा कि आलोचनाएं तो होती हैं और जब आलोचना होती है तभी गाना हिट भी होता है. उन्होंने कहा कि रिमिक्स में कभी भी बीट से छेड़छाड़ नहीं की है. रिमिक्स में भी पारंपारिक वाद्य यंत्र का इस्तेमाल किया है. बता दें कि लोक गायक कुलदीप शर्मा की रिमिक्स नाटियां इन दिनों डीजे में खूब धमाल मचा रही हैं. उनकी आवाज का जादू युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है.

ये भी पढ़ें: 45 साल बाद सपहालवासियों को मिला जमीन का मालिकाना हक, ग्रामीणों को बधाई देने पहुंचे धूमल

Intro:मंडी। मंडी में लाइव परफारमेंस के लिए पहुंचे नाटी व रिमिक्स किंग के नाम से मशहूर कुलदीप शर्मा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की। ईटीवी भारत के संवाददाता राकेश राणा के साथ बातचीत करते हुए हिमाचली लोक गायक कुलदीप शर्मा ने आने वाले वर्ष 2020 में उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स, रिमिक्स नाटियों व बालीवुड से मिल रहे आॅफरों को लेकर अपनी दिल की बात कही। 




Body:ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए लोक गायक कुलदीप शर्मा ने कहा कि वह अपने फैंस के आशीर्वाद से आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में हिमाचली संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली उनकी फिल्म यारियां दर्शकों के बीच होगी। इस फिल्म की आधी शूटिंग हो चुकी है। 2020 में यह फिल्म दर्शकों के लिए रिलीज कर दी जाएगी। इसके अलावा वह बालीवुड फिल्म वनरक्षक में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं। इस फिल्म में कुलदीप शर्मा ने नाटियों के चार मिनट के मैशअप को गाया है। गाने के साथ अभिनय भी किया है। यह गाना जंजैहली की वादियों में शूट किया गया है। हिमाचल से बालीवुड तक पहुंचने के संघर्ष पर उन्होंने कहा कि उनका सफर बेहद संघर्षों से भरा रहा। 22 वर्ष पहले गाना शुरू किया तो उनकी नाटियों को सिर्फ से ढली से उपरी इलाकों में ही सुना जाता था, लेकिन नाटी फीवर नाम से निकली उनकी एक रिमिक्स एलबम ने पूरे हिमाचल में तहलका मचा दिया। इसके बाद पूरे हिमाचल में नाटियों का दौर शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि हिमाचल के साथ उत्तरी भारत में लाइव परफाॅरमेंस के लिए उन्हें बुलाया जा रहा है। बालीवुड से मिल रहे आफरों पर उन्होंने कहा कि उन्हें बालीवुड से एक सुफी गाना गाने का आफर मिला है। जल्द इसे रिकाॅर्ड करने के लिए वह मुंबई जाएंगे। केवल रिमिक्स पर ही फोकस करने के प्रश्न पर कुलदीप शर्मा ने कहा कि आलोचनाएं तो होती हैं और जब आलोचना होती है तभी हिट भी होता है। उन्होंने कहा कि रिमिक्स में कभी भी बीट से छेड़छाड़ नहीं की है। रिमिक्स में भी पारंपारिक वाद्य यंत्र का इस्तेमाल किया है।


Conclusion:बता दें कि लोक गायक कुलदीप शर्मा की रिमिक्स नाटियां इन दिनों डीजे में खूब धमाल मचा रही हैं। उनकी आवाज का जादू युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.