मंडी: खच्चर के गले की रस्सी को अपने पेट से बांधकर रास्ते मे मोबाइल पर सोशल मीडिया पर व्यस्त एक युवक को खच्चर ने करीब 3 सौ मीटर घसीटकर बुरी तरह लहुलूहान कर दिया. घायल अवस्था मे घायल युवक को परिजनों ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: MC शिमला को केंद्र से नहीं मिल पाई ग्रांट, निगम अपने पैसे से करेगा ये विकासात्मक कार्य
तुना पंचायत के रूप सिंह पुत्र मेघ सिंह निवासी कलहन्नी रोजाना की तरह अपने खच्चरों को लेकर गांव के किसी व्यक्ति का माल लेने के लिए जा रहा था. इस दौरान रूप सिंह ने मोबाइल चलाने के लिए खच्चर के गले से बंधी रस्सी की अपने पेट से गांठ बांध ली और मोबाइल पर रास्ते मे चलते-चलते सोशल मीडिया पर व्यस्त हो गया. इस दौरान खच्चर अचानक बिदक गया और वह भागते हुए करीब 300 मीटर युवक को घसीटते हुए ले गई. जिससे युवक रूप सिंह खच्चर के दौड़ती बार इतना जख्मी हुआ कि वह सुधबुध खो बैठा.
ये भी पढ़ें: ऐप के जरिए नशा तस्करों पर कसी जाएगी नकेल, जानिए क्या कुछ खास करने वाली है हिमाचल पुलिस
ग्रामीणों ने जब इस घटना को देखा तो ग्रामीणों ने शोर मचाया. लोग खच्चर के साथ रगड़ रहे युवक को आस-पास घेरा डालने के बाद बचा गए. लहूलुहान हालत में परिजनों ने रूप सिंह को सीधा मेडिकल कॉलेज नेरचौक भर्ती किया. जहां उपचार करने के बाद उसे पीजीआई रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि घायल युवक की हालत अब खतरे से बाहर है.