मंडीः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी को नगर निगम बनाने का जनता के साथ किया वादा पूरा कर दिया है. नगर परिषद को निगम बनाकर ऐतिहासिक फैसला लिया है, यह बात सांसद रामस्वरूप शर्मा ने मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं.
वहीं, सदर बीजेपी विधायक अनिल शर्मा को घेरते हुए सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि यदि अनिल शर्मा चाहते तो यहां पर बहुत पहले नगर निगम बन जाती. उन्होंने कहा कि मंडी नगर परिषद को नगर निगम बनाने में अनिल शर्मा ने रोड़ा अटकाया है.
रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि विधायक अनिल शर्मा ने नगर निगम को लेकर कोई भी प्रयत्न नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सदर मंडी का विकास करवाना चाहते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री को स्थानीय विधायक का सहयोग नहीं मिल पाया जो कि चिंता का विषय है.
रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मंडी नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा देकर एक ऐतिहासिक फैसला लिया है, उन्होंने कहा कि मंडी में नगर निगम बनने से विकास कार्यों में गति आएगी.
वहीं, रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि मंडी नगर परिषद को अब फंड की कोई कमी नहीं होगी और मंडी नगर परिषद नगर निगम का दर्जा मिलने के बाद स्मार्ट सिटी की भी दौड़ में शामिल होगा, जिसके लिए वे हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे.
सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि नगर निगम में न्यू मर्ज एरिया को 3 साल का हाउस टैक्स भी प्रदेश सरकार की ओर से माफ किया गया है. इस मौके पर सुंदर नगर विधायक राकेश जम्वाल, जिला बीजेपी अध्यक्ष रणवीर सिंह ठाकुर, सदर बीजेपी अध्यक्ष मनीष कपूर, नगर परिषद अध्यक्ष सुमन ठाकुर इत्यादि मौजूद रहे.