मंडी: प्रदेश में होने वाले उपचुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, भाजपा प्रत्याशियों के नाम बुधवार या गुरुवार को घोषित करेगी. कांग्रेस ने लोकसभा सीट से प्रतिभा सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत 6 जिलों के कुल 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें मंडी के 9 विधानसभा क्षेत्रों के अलावा कुल्लू के चार विधानसभा क्षेत्र, शिमला के रामपुर और चंबा के भरमौर क्षेत्र के साथ किन्नौर एवं लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र शामिल है.
बता दें कि मंडी का धर्मपुर क्षेत्र हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. मंडी संसदीय क्षेत्र में कुल 12 लाख 85 हजार 903 मतदाता हैं. इनमें 6 लाख 38 हजार 499 महिला मतदाता और 6 लाख 47 हजार 399 पुरुष वोटर शामिल हैं. सर्विस वोटर की संख्या 13390 है. इसके साथ ही तीसरे जेंडर के 5 मतदाता हैं.
देश की राजनीति में मंडी संसदीय सीट की बात की जाए तो हिमाचल के आधे हिस्से से ज्यादा क्षेत्रफल इसमें आता है, जो देश का दूसरा सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र है. इस संसदीय क्षेत्र में दोनों ही पार्टियां ठाकुर व ब्राह्मणों पर दांव लगाती आई. 1952 के प्रथम चुनावों में मंडी संसदीय सीट से राजकुमारी अमृत कौर गोपीराम सांसद रहे. वहीं , 1957 के उपचुनावों में राजा जोगिंदर सेन बहादुर, 1962 में ललित सेन, 1967 ललित सेन, 1971 वीरभद्र सिंह, 1977 गंगा सिंह, 1980 वीरभद्र सिंह, 1984 पंडित सुखराम, 1989 महेश्वर सिंह, 1991 पंडित सुखराम, 1996 पंडित सुखराम, 1998 महेश्वर सिंह, 1999 महेश्वर सिंह, 2004 प्रतिभा सिंह, 2009 वीरभद्र सिंह, 2013 प्रतिभा सिंह, 2014 रामस्वरूप शर्मा व 2019 में एक बार फिर से रामस्वरूप शर्मा सांसद रहे.
17 मार्च 2021 को सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद मंडी संसदीय सीट खाली हुई. मंडी संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनावों के लिए 8 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है, 11 को नामांकन पत्रों को जांचा जाएगा. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर और 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. 2 नवंबर को मतगणना होगी और पता चलेगा उपचुनाव में भाजपा या कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा.
ये भी पढ़ें :उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने की चारों उम्मीदवारों की घोषणा, इन चेहरों पर पार्टी ने खेला दांव
ये भी पढ़ें : बंद कमरे में CM जयराम और सदर विधायक अनिल शर्मा की मुलाकात, लगाए जा रहे हैं कई कयास