ETV Bharat / city

दोनों दलों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना मंडी संसदीय उपचुनाव, BJP विधायक बोले- घर पर न बैठे रहें कार्यकर्ता - करसोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक हीरालाल

मंडी लोकसभा उपचुनाव को लेकर करसोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक हीरालाल (Karsog Assembly Constituency MLA Hiralal) ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं को चुनावी रण में अपनी पूरी ताकत झोंकने के आदेश जारी किए. विधायक ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता उपचुनाव को हल्के में न लें. हर कार्यकर्ता केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को घर घर जाकर लोगों तक पहुंचाएं.

MLA Hiralal held a meeting with workers in Karsog
करसोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक हीरालाल
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 7:32 PM IST

करसोग: मंडी संसदीय सीट (Mandi parliamentary seat) के लिए जैसे-जैसे अब मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, चुनाव प्रचार अभियान भी जोर पकड़ता जा रहा है. भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बने इस चुनाव में दोनों ही दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस उपचुनाव में करसोग विधानसभा क्षेत्र से विधायक हीरालाल (Karsog Assembly Constituency MLA Hiralal) का कद भी तय होगा. ऐसे में करसोग के विधायक खुद भी चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. स्थानीय विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं को चुनावी रण में अपनी पूरी ताकत झोंकने के आदेश जारी किए.

विधायक ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता उपचुनाव को हल्के में न लें. हर कार्यकर्ता केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को घर घर जाकर लोगों तक पहुंचाएं. इसके लिए अगर पार्टी पदाधिकारियों की भी जहां आवश्यकता पड़े, वे भी गांव गांव जाकर भाजपा उम्मीदवार को भारी मतों से जीताने के लिए कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने अपने करीब चार साल के कार्यकाल में करसोग क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी है.

सभी चारों जिला परिषद वार्डों में लोगों की हर मांग को पूरा किया है. इसके अतिरिक्त केंद्र और प्रदेश सरकार ने लोगों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की है. सरकार ने हर वर्ग को कुछ कुछ न दिया है. ऐसे में अब वक्त आ गया है कि इन योजनाओं पर मुहर लगाकर भाजपा उम्मीदवार रि. ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर (R. Brigadier Khushal Singh Thakur) को भारी मतों से लीड दिलाकर विजय बनाए. इसके लिए हर कार्यकर्ता लोगों के बीच पहुंचें.

हीरालाल ने कहा कि हिमाचल में विकास के कार्यों को और अधिक गति देने के लिए ये सही समय है. इसलिए प्रदेश का भविष्य तय करने लिए भाजपा उम्मीदवार को भारी मतों से जीता कर भेजना है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. ऐसे में विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ इन चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं, इसलिए वीरभद्र जी के नाम पर मांग रहे वोट: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

ये भी पढ़ें: भाजपा प्रत्याशी बलदेव ठाकुर का जनता ने किया विरोध, लोगों में सरकार के प्रति दिखी नाराजगी

करसोग: मंडी संसदीय सीट (Mandi parliamentary seat) के लिए जैसे-जैसे अब मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, चुनाव प्रचार अभियान भी जोर पकड़ता जा रहा है. भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बने इस चुनाव में दोनों ही दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस उपचुनाव में करसोग विधानसभा क्षेत्र से विधायक हीरालाल (Karsog Assembly Constituency MLA Hiralal) का कद भी तय होगा. ऐसे में करसोग के विधायक खुद भी चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. स्थानीय विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं को चुनावी रण में अपनी पूरी ताकत झोंकने के आदेश जारी किए.

विधायक ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता उपचुनाव को हल्के में न लें. हर कार्यकर्ता केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को घर घर जाकर लोगों तक पहुंचाएं. इसके लिए अगर पार्टी पदाधिकारियों की भी जहां आवश्यकता पड़े, वे भी गांव गांव जाकर भाजपा उम्मीदवार को भारी मतों से जीताने के लिए कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने अपने करीब चार साल के कार्यकाल में करसोग क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी है.

सभी चारों जिला परिषद वार्डों में लोगों की हर मांग को पूरा किया है. इसके अतिरिक्त केंद्र और प्रदेश सरकार ने लोगों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की है. सरकार ने हर वर्ग को कुछ कुछ न दिया है. ऐसे में अब वक्त आ गया है कि इन योजनाओं पर मुहर लगाकर भाजपा उम्मीदवार रि. ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर (R. Brigadier Khushal Singh Thakur) को भारी मतों से लीड दिलाकर विजय बनाए. इसके लिए हर कार्यकर्ता लोगों के बीच पहुंचें.

हीरालाल ने कहा कि हिमाचल में विकास के कार्यों को और अधिक गति देने के लिए ये सही समय है. इसलिए प्रदेश का भविष्य तय करने लिए भाजपा उम्मीदवार को भारी मतों से जीता कर भेजना है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. ऐसे में विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ इन चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं, इसलिए वीरभद्र जी के नाम पर मांग रहे वोट: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

ये भी पढ़ें: भाजपा प्रत्याशी बलदेव ठाकुर का जनता ने किया विरोध, लोगों में सरकार के प्रति दिखी नाराजगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.