मंडी: जिला मुख्यालय मंडी के साथ लगते सदयाणा गांव से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने ढूंढ निकाला (Missing neha from mandi found in shimla) है. महिला दो महिने से लापता थी. दरअसल सदयाणा गांव की 22 वर्षीय नेहा, पत्नी मोनू ठाकुर पारिवारिक कारणों के चलते नेहा अपना घर छोड़कर कहीं चली गई थी. पति मोनू ठाकुर ने 14 जुलाई 2022 को सदर थाना में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
पुलिस ने नेहा को हर जगह तलाश करने की कोशिश की लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं (Wife missing from mandi) मिला. डेढ़ महीने से मोनू का पूरा परिवार परेशानी में रहा और दो मासूम भी अपनी मां की राह ताकते रहे. पिछले कल यानी 1 सितंबर 2022 को मोनू के मोबाईल पर मैसेज आया. यह मैसेज कोविड वैक्सीनेशन को लेकर था, जिसमें लापता नेहा द्वारा कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने की जानकारी दी गई थी. नेहा ने यह वैक्सीन शिमला के टूटीकंडी स्थित हेल्थ सेंटर में लगाई थी.
मोनू इस मैसेज को लेकर पुलिस थाना पहुंचा और एसपी मंडी के निर्देशों पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पुरूषोतम धीमान ने तुरंत प्रभाव से टीम गठित करके शिमला भेजी. शिमला में नेहा एक ढाबे पर काम करती हुई मिली. इसके बाद पुलिस नेहा को अपने साथ वापिस मंडी ले आई और उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के कारण लापता का सही पता चल पाया और अब नेहा को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: क्या भाजपा को सबक सिखाएंगे कर्मचारी, मिशन रिपीट के रास्ते में ओपीएस की बाधा