करसोग : बिना अधिसूचना के वाटर गार्ड के 4 पद भरने को लेकर लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन (Memorandum submitted to Karsog SDM ) सौंपा. इस दौरान लोगों ने एसडीएम से जांच करने की मांग रखी. ग्राम पंचायत कुठेहड़ के लोगों ने वाटर गार्ड के 4 पदों को अधिसूचना जारी किए बिना भरे जाने का आरोप लगाकर शिकायत की.
बिना सूचना कर दी नियुक्ति: ग्रामीणों का आरोप है कि जल शक्ति विभाग ने अधिसूचना जारी किए बगैर अपने चेहतों को वाटर गार्ड के पद पर नियुक्ति कर दी, जिसमें स्थानीय लोगों जय प्रकाश , सोहन सिंह , रूप सिंह ,उलम सिंह व बहादुर सिंह आदि ने एसडीएम को इस मामले में एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने आरोप लगया है कि जलशक्ति विभाग थुनाग के अंतर्गत उप मंडल छतरी व ग्राम पंचायत प्रधान की मिली भगत से ग्राम पंचायत कुठेहड़ में वाटर गार्ड के पदों पर पंचायत की जनता को बिना सूचना दिए ही नियुक्तियां की गई.
तुरंत लगाई जाए रोक: लोगों की मांग है कि नियुक्तियों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नही किया गया तो पंचायत की जनता को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूरन होना पड़ेगा.प्रधान ग्राम पंचायत कुठेहड़ पदमा ठाकुर का कहना है कि विभाग से मेरे नाम पर पत्र आया था इसलिए मुझे किसी भी वार्ड मेंबर को बताने की आवश्यकता नहीं है.
13 ने किया आवेदन: वाटर गार्ड के लिए आवेदन लिए पंचायत में सूचना लगाई गई थी.सहायक अभियंता जलशक्ति विभाग उपमंडल छतरी सुशील कुमार ठाकुर का कहना है कि विभाग का कार्य केवल पंचायत को सूचित करना है. आगामी कार्रवाई पंचायत की अपनी जिम्मेदारी है. उनका कहना है कि संबधित पंचायत से वाटर गार्ड के लिए 13 आवेदन प्राप्त हुए थे.
ये भी पढ़ें : देश के हर ग्रामीण स्कूल में शुरू होगा प्ले-वे स्कूल, बाल वाटिका रखा जाएगा नाम: धर्मेंद्र प्रधान