ETV Bharat / city

मंत्री महेंद्र ठाकुर की अधिकारियों को दो टूक, मंडी जिला में काम लटकाने की प्रवृति नहीं होगी बर्दाश्त - आईपीएच महेंद्र सिंह ठाकुर मंडी न्यूज

उपायुक्त कार्यालय परिसर में जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इसी बीच आईपीएच महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि सीएम के गृह जिला में काम को लटकाने की प्रवृति बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 6:26 PM IST

मंडी: गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इसी बैठक में आईपीएच महेंद्र सिंह ठाकुर ने सभी अधिकारियों को जनहित कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश जारी किए गए.

जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मंडी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला है. इसलिए यहां काम को बेवजह लटकाना और फाइलें घुमाने की प्रवृति बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणाओं को प्राथमिकता से पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए.

वीडियो रिपोर्ट.

बैठक में करसोग विधायक हीरा लाल, विनोद कुमार और राकेश जम्वाल ने विकास कार्यों को लेकर बहुमूल्य सुझाव दिए. इसी बीच शिकायत निवारण समिति के गैर-सरकारी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न शिकायतों को समिति के समक्ष उठाया. इसके बाद जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने समिति अध्यक्ष और सदस्यों को सभी मदों को समयबद्ध समाधान करने का आश्वासन दिया. उन्होंन कहा कि जिला प्रशासन सरकार की योजनाओं का लाभ जमीनीस्तर तक पहुंचाने के लिए समर्पित प्रयास कर रही है.

मंडी: गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इसी बैठक में आईपीएच महेंद्र सिंह ठाकुर ने सभी अधिकारियों को जनहित कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश जारी किए गए.

जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मंडी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला है. इसलिए यहां काम को बेवजह लटकाना और फाइलें घुमाने की प्रवृति बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणाओं को प्राथमिकता से पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए.

वीडियो रिपोर्ट.

बैठक में करसोग विधायक हीरा लाल, विनोद कुमार और राकेश जम्वाल ने विकास कार्यों को लेकर बहुमूल्य सुझाव दिए. इसी बीच शिकायत निवारण समिति के गैर-सरकारी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न शिकायतों को समिति के समक्ष उठाया. इसके बाद जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने समिति अध्यक्ष और सदस्यों को सभी मदों को समयबद्ध समाधान करने का आश्वासन दिया. उन्होंन कहा कि जिला प्रशासन सरकार की योजनाओं का लाभ जमीनीस्तर तक पहुंचाने के लिए समर्पित प्रयास कर रही है.

Intro:मंडी : सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने सभी अधिकारियों को जनहित के कार्यों को प्राथमिकता पर करने को कहा है। उन्होंने कहा कि मंडी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का गृह ज़िला है, यहां काम को बेवजह लटकाने और फाइलें घुमाने की प्रवृति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Body:महेंद्र सिंह ठाकुर गुरुवार को मंडी में उपायुक्त कार्यालय परिसर में जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की घोषणाओं को प्राथमिकता पर पूरा करें। उन सभी कार्यों को तय समय में अमलीजामा पहनाएं। बैठक में विधायक करसोग हीरा लाल, विनोद कुमार और राकेश जम्वाल ने विकास कार्यों को लेकर बहुमूल्य सुझाव दिए। इस अवसर पर शिकायत निवारण समिति के विभिन्न गैर-सरकारी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न शिकायतों को समिति के समक्ष उठाया। मंत्री ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को इनके त्वरित निपटारे के निर्देश दिए।  उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने समिति अध्यक्ष और सदस्यों का स्वागत किया तथा बैठक में रखे सभी मदों को समयबद्ध समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सरकार की योजनाओं का लाभ जमीनीस्तर तक पहुंचाने के लिए समर्पित प्रयास कर रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
Conclusion:बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सरला ठाकुर, नगर परिषद मंडी की अध्यक्ष सुमन ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत रघु, विभिन्न उपमंडलों के एसडीएम सहित सभी विभागों के जिलास्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.