मंडी: गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इसी बैठक में आईपीएच महेंद्र सिंह ठाकुर ने सभी अधिकारियों को जनहित कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश जारी किए गए.
जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मंडी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला है. इसलिए यहां काम को बेवजह लटकाना और फाइलें घुमाने की प्रवृति बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणाओं को प्राथमिकता से पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए.
बैठक में करसोग विधायक हीरा लाल, विनोद कुमार और राकेश जम्वाल ने विकास कार्यों को लेकर बहुमूल्य सुझाव दिए. इसी बीच शिकायत निवारण समिति के गैर-सरकारी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न शिकायतों को समिति के समक्ष उठाया. इसके बाद जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने समिति अध्यक्ष और सदस्यों को सभी मदों को समयबद्ध समाधान करने का आश्वासन दिया. उन्होंन कहा कि जिला प्रशासन सरकार की योजनाओं का लाभ जमीनीस्तर तक पहुंचाने के लिए समर्पित प्रयास कर रही है.