ETV Bharat / city

पड्डल में सजे मेले में डटे कारोबारी, मंडी व्‍यापार मंडल ने दी बाजार बंद करने की चेतावनी

शिवरात्रि महोत्‍सव के दौरान मंडी के पड्डल मैदान में सजे मेले के विरोध में व्‍यापार मंडल मंडी मुखर हो गया है. व्यापारियों ने इसका विरोध दर्ज करते हुए इसे तुरंत प्रभाव से हटाने की मांग की है.

मंडी व्‍यापार मंडल ने दी बाजार बंद करने की चेतावनी
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 2:04 AM IST

मंडी: शिवरात्रि महोत्‍सव के दौरान मंडी के पड्डल मैदान में सजे मेले के विरोध में व्‍यापार मंडल मंडी मुखर हो गया है. व्यापारियों ने इसका विरोध दर्ज करते हुए इसे तुरंत प्रभाव से हटाने की मांग की है. इस संबंध में व्‍यापार मंडल के पदाधिकारी डीसी ऋग्‍वेद ठाकुर से भी मिले हैं.

mandi trade board warns
मंडी व्‍यापार मंडल ने दी बाजार बंद करने की चेतावनी

व्‍यापार मंडल के पदाधिकारियों ने चेताया है कि यदि मेला मैदान से दुकानें नहीं हटाई गई तो वह वीरवार दोपहर बाद अपनी दुकानें बंद रखेंगे. व्‍यापार मंडल के प्रधान राजेश महेंदू ने बताया कि लंबे अरसे से पड्डल मेला मैदान में मेला चल रहा है. 25 मार्च तक यह मैदान खाली करवाने का आश्‍वासन डीसी ने दिया था, लेकिन बावजूद बुधवार तक मेला सजा हुआ था.

हालांकि गत मंगलवार को ही मैदान में सजी दुकानों की बिजली काट दी गई थी. बावजूद दुकानदार मेला मैदान में डटे हुए थे. जिस पर व्‍यापार मंडल ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है. राजेश महेंदू ने कहा कि मेला लंबी अवधि तक चलने के कारण उनका कारोबार प्रभावित होता है.

आश्‍वासन के बावजूद कुछ न करने पर सड़कों पर उतरने के अलावा उनके पास कोई विकल्‍प नहीं है. डीसी ने व्‍यापारियों को उचित कार्रवाई का आश्‍वासन दिया. उधर, इसके बाद तुरंत प्रभाव से तहसीलदार सदर की अगुवाई में नगर परिषद की टीम ने मेला मैदान से व्‍यापारियों को हटाने का काम किया.

मंडी व्‍यापार मंडल ने दी बाजार बंद करने की चेतावनी

आनन-फानन में व्‍यापारियों ने अपना सामान समेटा. नप के सफाई निरीक्षक प्रदीप ने बताया कि पड्डल से मेले के लिए आए व्‍यापारियों को हटाया जा रहा है.

मंडी: शिवरात्रि महोत्‍सव के दौरान मंडी के पड्डल मैदान में सजे मेले के विरोध में व्‍यापार मंडल मंडी मुखर हो गया है. व्यापारियों ने इसका विरोध दर्ज करते हुए इसे तुरंत प्रभाव से हटाने की मांग की है. इस संबंध में व्‍यापार मंडल के पदाधिकारी डीसी ऋग्‍वेद ठाकुर से भी मिले हैं.

mandi trade board warns
मंडी व्‍यापार मंडल ने दी बाजार बंद करने की चेतावनी

व्‍यापार मंडल के पदाधिकारियों ने चेताया है कि यदि मेला मैदान से दुकानें नहीं हटाई गई तो वह वीरवार दोपहर बाद अपनी दुकानें बंद रखेंगे. व्‍यापार मंडल के प्रधान राजेश महेंदू ने बताया कि लंबे अरसे से पड्डल मेला मैदान में मेला चल रहा है. 25 मार्च तक यह मैदान खाली करवाने का आश्‍वासन डीसी ने दिया था, लेकिन बावजूद बुधवार तक मेला सजा हुआ था.

हालांकि गत मंगलवार को ही मैदान में सजी दुकानों की बिजली काट दी गई थी. बावजूद दुकानदार मेला मैदान में डटे हुए थे. जिस पर व्‍यापार मंडल ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है. राजेश महेंदू ने कहा कि मेला लंबी अवधि तक चलने के कारण उनका कारोबार प्रभावित होता है.

आश्‍वासन के बावजूद कुछ न करने पर सड़कों पर उतरने के अलावा उनके पास कोई विकल्‍प नहीं है. डीसी ने व्‍यापारियों को उचित कार्रवाई का आश्‍वासन दिया. उधर, इसके बाद तुरंत प्रभाव से तहसीलदार सदर की अगुवाई में नगर परिषद की टीम ने मेला मैदान से व्‍यापारियों को हटाने का काम किया.

मंडी व्‍यापार मंडल ने दी बाजार बंद करने की चेतावनी

आनन-फानन में व्‍यापारियों ने अपना सामान समेटा. नप के सफाई निरीक्षक प्रदीप ने बताया कि पड्डल से मेले के लिए आए व्‍यापारियों को हटाया जा रहा है.

पडडल में सजे मेले में डटे कारोबारी, मंडी व्‍यापार मंडल ने दी बाजार बंद करने की चेतावनी
डीसी से मिलकर रखी अपनी समस्‍याएं, लंबे अरसे से मेला चलने से प्रभावित हो रहा है कारोबार

मंडी। शिवरात्रि महोत्‍सव के दौरान मंडी के पडडल मैदान सजे मेले के विरोध में व्‍यापार मंडल मंडी मुखर हो गया है। व्‍यापारियों इसका विरोध दर्ज करते हुए इसे तुरंत प्रभाव से हटाने की मांग की है। इस संबंध में व्‍यापार मंडल के पदाधिकारी डीसी ऋग्‍वेद ठाकुर से भी मिले हैं। व्‍यापार मंडल के पदाधिकारियों ने चेताया है कि यदि बुधवार को ही मेला मैदान से दुकानें नहीं हटाई गई तो वह वीरवार दोपहर बाद विरोधस्‍वरूप अपनी दुकानें बंद रखेंगे।
व्‍यापार मंडल के प्रधान राजेश महेंदू ने बताया कि लंबे अरसे से पडडल मेला मैदान में मेला चल रहा है। 25 मार्च तक यह मैदान खाली करवाने का आश्‍वासन डीसी ने दिया था, लेकिन बावजूद बुधवार तक मेला सजा हुआ था। हालांकि गत मंगलवार को ही मैदान में सजी दुकानों की बिजली काट दी गई थी। बावजूद दुकानदार मेला मैदान में डटे हुए थे। जिस पर व्‍यापार मंडल ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। कहा कि मेला लंबी अवधि तक चलने के कारण उनका कारोबार प्रभावित होता है। आश्‍वासन के बावजूद कुछ न करने पर सड़कों पर उतरने के अलावा उनके पास कोई विकल्‍प नहीं है। डीसी ने व्‍यापारियों को उचित कार्रवाई का आश्‍वासन दिया। उधर, इसके बाद तुरंत प्रभाव से तहसीलदार सदर की अगुवाई में नप की टीम ने मेला मैदान से व्‍यापारियों को हटाने का काम किया। सख्‍ती बरतते हुए मौजूदगी में ही डोम खाली करवाया गया। आनन फानन में व्‍यापारियों ने अपना सामान समेटा। नप के सफाई निरीक्षक प्रदीप ने बताया कि पडडल से मेले के लिए आए व्‍यापारियों को हटाया जा रहा है।






--
Regards & Thanks

Rakesh Kumar,
Reporter/Content Editor,
ETV Bharat, Location Mandi (H.P.)
Employee Id : 7205686
MOJO Kit No. : 1133
Mob. No. 70182-40610, 94189-30506
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.