मंडी: शिवरात्रि महोत्सव के दौरान मंडी के पड्डल मैदान में सजे मेले के विरोध में व्यापार मंडल मंडी मुखर हो गया है. व्यापारियों ने इसका विरोध दर्ज करते हुए इसे तुरंत प्रभाव से हटाने की मांग की है. इस संबंध में व्यापार मंडल के पदाधिकारी डीसी ऋग्वेद ठाकुर से भी मिले हैं.
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने चेताया है कि यदि मेला मैदान से दुकानें नहीं हटाई गई तो वह वीरवार दोपहर बाद अपनी दुकानें बंद रखेंगे. व्यापार मंडल के प्रधान राजेश महेंदू ने बताया कि लंबे अरसे से पड्डल मेला मैदान में मेला चल रहा है. 25 मार्च तक यह मैदान खाली करवाने का आश्वासन डीसी ने दिया था, लेकिन बावजूद बुधवार तक मेला सजा हुआ था.
हालांकि गत मंगलवार को ही मैदान में सजी दुकानों की बिजली काट दी गई थी. बावजूद दुकानदार मेला मैदान में डटे हुए थे. जिस पर व्यापार मंडल ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है. राजेश महेंदू ने कहा कि मेला लंबी अवधि तक चलने के कारण उनका कारोबार प्रभावित होता है.
आश्वासन के बावजूद कुछ न करने पर सड़कों पर उतरने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं है. डीसी ने व्यापारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. उधर, इसके बाद तुरंत प्रभाव से तहसीलदार सदर की अगुवाई में नगर परिषद की टीम ने मेला मैदान से व्यापारियों को हटाने का काम किया.
आनन-फानन में व्यापारियों ने अपना सामान समेटा. नप के सफाई निरीक्षक प्रदीप ने बताया कि पड्डल से मेले के लिए आए व्यापारियों को हटाया जा रहा है.