ETV Bharat / city

पुलिस लिखित भर्ती परीक्षा में बेल्ट...गहने और मोबाइल लेकर न जाएं, झेलनी पड़ सकती है परेशानी

मंडी में हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस ने परीक्षा के नियम सख्त किए हैं. परीक्षार्थियों को सिर्फ अपना आई कार्ड, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, कार्डबोर्ड और दो पेन लाने की इजाज्त दी गई है.

police written test mandi
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 6:14 PM IST

मंडी: जिला कांगड़ा में पुलिस कांस्टेबल भर्ती में हुई धांधली के बाद मंडी पुलिस ने लिखित परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिला में पांच परीक्षा केंद्र बने हैं. सभी परीक्षा केंद्रों को पुलिस सात सिंतबर की शाम को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लेगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में सुबह 9 बजे रिपोर्ट करनी होगी.

मंडी जिला में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में सिरडा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन नौलखा सुंदरनगर, राजकीय पॉलिटैक्निक कॉलेज सुंदरनगर, पंजाब सीनियर सकैंडरी स्कूल बीबीएमबी कालोनी सुंदरनगर, मॉडल सीनियर सकैंडरी स्कूल बीबीएमबी कालोनी सुंदरनगर और जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर शामिल हैं.

वीडियो

बता दें कि परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थिंयों को बेल्ट, गहने, घड़ी और मोबाइल लाने की इजाज्त नहीं है. साथ ही, परीक्षार्थिंयों को हल्के रंग के कपड़े पहनकर आना होगा. परीक्षार्थिंयों के पास सिर्फ अपना आई कार्ड, रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, कार्डबोर्ड और दो पेन होने चाहिए. इसके अलावा परीक्षा केंद्र में केवल परीक्षार्थी ही प्रवेश कर सकते हैं.

एसपी मंडी गुरेदव शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि यदि कोई अभ्यर्थी अपने साथ मोबाइल, बेल्ट, गहने, मेटल से संबंधित सामान या घड़ी इत्यादि लेकर आता है तो उसे परीक्षा केंद्र से बाहर रखने की जिम्मेदारी उसकी स्वयं की होगी.

वहीं, पूरे परिसर में मोबाइल जैमर लगाए जाएंगे. परीक्षार्थी को एग्जामिनेशन हॉल के बाहर मौके पर एडमिट कार्ड दिए जाएंगे. वहीं, परीक्षा केंद्र में एंट्री से पहले चार से पांच बार एक परिक्षार्थी की चेकिंग की जाएगी. संदिग्ध सामान पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी.

मंडी: जिला कांगड़ा में पुलिस कांस्टेबल भर्ती में हुई धांधली के बाद मंडी पुलिस ने लिखित परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिला में पांच परीक्षा केंद्र बने हैं. सभी परीक्षा केंद्रों को पुलिस सात सिंतबर की शाम को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लेगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में सुबह 9 बजे रिपोर्ट करनी होगी.

मंडी जिला में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में सिरडा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन नौलखा सुंदरनगर, राजकीय पॉलिटैक्निक कॉलेज सुंदरनगर, पंजाब सीनियर सकैंडरी स्कूल बीबीएमबी कालोनी सुंदरनगर, मॉडल सीनियर सकैंडरी स्कूल बीबीएमबी कालोनी सुंदरनगर और जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर शामिल हैं.

वीडियो

बता दें कि परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थिंयों को बेल्ट, गहने, घड़ी और मोबाइल लाने की इजाज्त नहीं है. साथ ही, परीक्षार्थिंयों को हल्के रंग के कपड़े पहनकर आना होगा. परीक्षार्थिंयों के पास सिर्फ अपना आई कार्ड, रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, कार्डबोर्ड और दो पेन होने चाहिए. इसके अलावा परीक्षा केंद्र में केवल परीक्षार्थी ही प्रवेश कर सकते हैं.

एसपी मंडी गुरेदव शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि यदि कोई अभ्यर्थी अपने साथ मोबाइल, बेल्ट, गहने, मेटल से संबंधित सामान या घड़ी इत्यादि लेकर आता है तो उसे परीक्षा केंद्र से बाहर रखने की जिम्मेदारी उसकी स्वयं की होगी.

वहीं, पूरे परिसर में मोबाइल जैमर लगाए जाएंगे. परीक्षार्थी को एग्जामिनेशन हॉल के बाहर मौके पर एडमिट कार्ड दिए जाएंगे. वहीं, परीक्षा केंद्र में एंट्री से पहले चार से पांच बार एक परिक्षार्थी की चेकिंग की जाएगी. संदिग्ध सामान पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी.

Intro:मंडी। अगर आप आने वाली 8 सितंबर को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा देने जा रहे हैं तो अपना मोबाईल, गहने और बेल्ट घर पर ही छोड़कर जाना। क्योंकि कांगड़ा जिला में हुई धांधली के बाद पुलिस ने लिखित परीक्षा को लेकर इतने सख्त इंतजाम किए हैं जिनका पालन करना परीक्षार्थी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा। 




Body:मंडी जिला में पांच परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं जिन्हें 7 सितंबर की शाम को पुलिस पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लेगी। सुबह 9 बजे इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को रिपोर्टिंग करनी होगी। पूरे कैंपस में जाने से पहले आपकी कमर पर बंधी बेल्ट तक उतार दी जाएगी, गहने और मोबाईल लाना तो भूल ही जाईए। आपको हल्के रंग के कपड़े पहनकर आना होगा और आपके पास आई कार्ड, रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, कार्डबोर्ड और दो पेन के सिवाय और कुछ नहीं होना चाहिए। न तो आप बड़ी हील वाली सेंडल पहन सकते हैं और न ही बड़े तलबे वाले जूते। घड़ी भी अंदर नहीं ले जाई जा सकेगी। कैंपस के अंदर सिर्फ उन्हीं को एंट्री मिलेगी जिनकी परीक्षा है। इसके अलावा वहां पर कोई और प्रवेश नहीं कर पाएगा। एसपी मंडी गुरेदव शर्मा ने आज मीडिया ब्रिफिंग में यह जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी अपने साथ मोबाईल, बेल्ट, गहने, मेटल से संबंधित आईटम या घड़ी इत्यादि लेकर आता है तो उसे परीक्षा केंद्र से बाहर रखने की जिम्मेदारी उसकी स्वयं की होगी। पुलिस अपने पास इस प्रकार के सामान नहीं रखेगी। वहीं पूरे परिसर में मोबाईल जैमर लगाए जाएंगे ताकि उस दायरे में कोई भी मोबाईल फोन काम न कर सके।  गुरदेव शर्मा ने बताया कि परिक्षार्थी को अपने साथ एडमिट कार्ड नहीं लाना होगा उन्हें यह कार्ड मौके पर पुलिस द्वारा ही दिए जाएंगे। वहीं परीक्षा केंद्र में एंट्री से पहले चार से पांच बार एक परिक्षार्थी की चेकिंग की जाएगी। यदि किसी के पास कोई संदिग्ध सामान पाया गया तो उसके खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी। गुरदेव शर्मा ने बताया कि इन्हीं सब बातों के चलते परीक्षार्थी को सुबह 9 बजे परीक्षा केंद्र में पहुंचने के लिए कहा गया है ताकि जांच प्रक्रियाओं को समय पर पूरा करके 12 बजे परीक्षा शुरू की जा सके। बता दें कि कांगड़ा जिला में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान पकड़े गए मुन्ना भाईयों के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा पर काफी सवाल उठे थे जिसके बाद अब पुलिस ने लिखित परीक्षा के निमयों को अत्याधिक सख्त कर दिया है।


बाइट - गुरदेव शर्मा, एसपी मंडी


 


Conclusion:मंडी जिला में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें सिरडा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन नौलखा सुंदरनगर, राजकीय पाॅलिटैक्निक काॅलेज सुंदरनगर, पंजाब सीनियर सकैंडरी स्कूल बीबीएमबी कालोनी सुंदरनगर, माॅडल सीनियर सकैंडरी स्कूल बीबीएमबी कालोनी सुंदरनगर और जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर शामिल हैं।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.