मंडी: जिला कांगड़ा में पुलिस कांस्टेबल भर्ती में हुई धांधली के बाद मंडी पुलिस ने लिखित परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिला में पांच परीक्षा केंद्र बने हैं. सभी परीक्षा केंद्रों को पुलिस सात सिंतबर की शाम को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लेगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में सुबह 9 बजे रिपोर्ट करनी होगी.
मंडी जिला में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में सिरडा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन नौलखा सुंदरनगर, राजकीय पॉलिटैक्निक कॉलेज सुंदरनगर, पंजाब सीनियर सकैंडरी स्कूल बीबीएमबी कालोनी सुंदरनगर, मॉडल सीनियर सकैंडरी स्कूल बीबीएमबी कालोनी सुंदरनगर और जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर शामिल हैं.
बता दें कि परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थिंयों को बेल्ट, गहने, घड़ी और मोबाइल लाने की इजाज्त नहीं है. साथ ही, परीक्षार्थिंयों को हल्के रंग के कपड़े पहनकर आना होगा. परीक्षार्थिंयों के पास सिर्फ अपना आई कार्ड, रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, कार्डबोर्ड और दो पेन होने चाहिए. इसके अलावा परीक्षा केंद्र में केवल परीक्षार्थी ही प्रवेश कर सकते हैं.
एसपी मंडी गुरेदव शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि यदि कोई अभ्यर्थी अपने साथ मोबाइल, बेल्ट, गहने, मेटल से संबंधित सामान या घड़ी इत्यादि लेकर आता है तो उसे परीक्षा केंद्र से बाहर रखने की जिम्मेदारी उसकी स्वयं की होगी.
वहीं, पूरे परिसर में मोबाइल जैमर लगाए जाएंगे. परीक्षार्थी को एग्जामिनेशन हॉल के बाहर मौके पर एडमिट कार्ड दिए जाएंगे. वहीं, परीक्षा केंद्र में एंट्री से पहले चार से पांच बार एक परिक्षार्थी की चेकिंग की जाएगी. संदिग्ध सामान पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी.