मंडी: मंडी पुलिस द्वारा लापरवाही करने वाले वाहन चालकों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. इसी कड़ी में पिछले 24 घंटे में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 393 चालान काट कर 89000 हजार रुपये जुर्माना वसूल गया है.
एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि कोटपा अधिनियम के तहत 9 चालान काटकर 900 रुपये जुर्माना वसूला गया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि लापरवाही करने वाले वाहन चालकों पर लगातार शिकंजा कसा जाएगा.