सुंदरनगर/मंडी: नशा तस्करों के खिलाफ हिमाचल पुलिस का अभियान लगातार जारी है. मंडी पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कसे हुए है. ताजा मामले में मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने नेशनल हाइवे 21 पर पूंघ में यातायात चेकिंग के दौरान एक 29 वर्षीय युवक से 23.6 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की (Mandi police arrested 1 youth with Chitta) है. वहीं पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम सुंदरनगर में नेशनल हाईवे 21 पर पूंघ यातायत चेकिंग पर मौजूद (drug smuggling in himachal) थी. उसी दौरान सलापड़ की तरफ से आ रही पंजाब रोडवेज की बस को जब चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमें सवार चंदेल सिंह जो मंडी का रहने वाला है के कब्जा से 23.6 ग्राम चिट्ठा बरामद किया गया. मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से चिट्टा बरामद किया (DSP mandi on drug smuggling ) है. उन्होंने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. डीएसपी ने कहा कि उससे पूछताछ की जा रही है कि वह ये चिट्टा कहां से लाया और आगे किसे बेचने जा रहा था.
ये भी पढ़ें: शिमला में नशे की खेप बरामद: 2 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 3 युवकों को किया गिरफ्तार