मंडी: वरिष्ठ कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर की लंच डिप्लोमेसी पर सियासत तेज हो गई है. जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है. दरअसल हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आश्रय शर्मा के नेतृत्व में रविवार को जिला कांग्रेस के कई बड़े नेता गलवान घाटी में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुए थे, लेकिन चर्चा का विषय कौल सिंह ठाकुर थे.
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने कौल सिंह ठाकुर की अनुपस्थिति पर कहा कि उनको उनके न आने की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि जो पत्र लिखा गया है वो कौल सिंह ठाकुर की पर्सनल बात है और पार्टी में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है.
प्रकाश चौधरी ने कहा कि संगठन के विरुद्ध चलने और बोलने वालों के खिलाफ रविवार को प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. वहीं, जब पूर्व स्वास्थ मंत्री कौल सिंह ठाकुर से इस बारे में बात की गई तो, उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
बता दें कि कौल सिंह ठाकुर के घर पर लंच डिप्लोमेसी के बाद से कांग्रेस में बगावत के स्वर सुनाई देने लगे थे. इसके बाद उनके समर्थकों ने पार्टी हाई कमांन को पत्र भेजकर इसे पूरी तरह से जगजाहिर कर दिया था. ऐसे में अब कांग्रेस के दूसरे धड़े ने कौल सिंह के खिलाफ प्रस्ताव पारित करके आपसी कलह को और ज्यादा हवा दी है.
ये भी पढ़ें: साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग स्वास्थ्य उपकरण बनाने की देगा ट्रेनिंग, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर