मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज के प्राइमरी स्कूल नौणा में स्कूली बच्चों के साथ जातिगत भेदभाव मामले में पुलिस और शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है. केस में एफआईआर दर्ज होते ही शिक्षा उपनिदेशक ने स्कूल की मुख्याध्यापिका रीता देवी को सस्पेंड करके उन्हें हेडक्वार्टर में तैनात कर दिया है.
उच्च शिक्षा उपनिदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि स्कूलों में जातिगत भेदभाव किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जा सकता और इस प्रकार की घटनाओं को रोकना स्कूल प्रबंधन का दायित्व है. उन्होंने कहा कि जब प्रबंधन इस मामले में नाकाम सबित रहा, तभी ये कार्रवाई शुरू की गई है.
दूसरी तरफ एसडीएम गोहर अनिल भारद्वाज, डीएसपी एलआर अनिल पटियाल और एसएचओ औट थाना ललित महंत मंगलवार को मामले की जांच करने नौणा स्कूल पहुंचे और बच्चों के बयान दर्ज किए.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता गगन कुमार की शिकायत पर औट थाना में एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि बुधवार को बच्चों और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं और जो भी तथ्य इसमें सामने आएंगे उसी आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी.
बता दें कि सराज विधानसभा क्षेत्र की उपतहसील बालीचौकी के तहत आने वाले प्राइमरी स्कूल नौणा में एक अभिभावक ने अनुसूचित जाति के बच्चों के साथ मिड-डे-मील के दौरान अलग-अलग बैठाकर जातीय भेदभाव का आरोप लगाया है. इसके अलावा शिकायतकर्ता ने इसका एक वीडियो भी बनाया है, जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.