ETV Bharat / city

छोटी काशी मंडी में महाशिवरात्रि पर लघु जलेब के साथ विशाल हवन का आयोजन

महाशिवरात्रि के मौके पर छोटी काशी मंडी में विशाल हवन का का आयोजन हुआ. हवन पूजन के बाद देवताओं की लघु जलेब का आयोजन किया गया है. इस जलेब में तीन देवी-देवता शामिल हुए. छोटी काशी मंडी में इस बार अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव (international shivratri mahotsav kullu) 2 मार्च से 8 मार्च तक मनाया जा रहा है. इस बार शिवरात्रि महोत्सव में 6 सांस्कृतिक संध्याओं की जगह 7 सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जा रहा है.

छोटी काशी में विशाल हवन का आयोजन.
छोटी काशी में विशाल हवन का आयोजन.
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 2:06 PM IST

मंडी: मंगलवार को महाशिवरात्रि के मौके पर छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर में जिला प्रशासन की तरफ से बड़े विशाल हवन का आयोजन किया गया. वहीं, इसके उपरांत एक लघु जलेब (शोभायात्रा) निकाली गई. राज माधव राय के बाहर प्राचीन हवन कुंड में इस बार पांच पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया. इसमें डीसी मंडी अरिंदम चौधरी अपनी धर्मपत्नी सहित शामिल हुए.

हवन यज्ञ की पूर्णाहूति के बाद उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने टारना माता मंदिर में बड़ा देव कमरुनाग व टारना माता की पूजा अर्चना की. इसके बाद राज माधव राय मंदिर से लेकर बाबा भूतनाथ मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें तीन देवी-देवताओं शुकदेव ऋषि, देव झाथी वीर, देव डगांडू ऋषि ने शिरकत की. शोभायात्रा में सबसे पहले पुलिस बैंड, पुलिस जवान की टुकड़ी शामिल हुई. इस मौके पर उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बाबा भूतनाथ मंदिर में बाबा भूतनाथ का जलाभिषेक कर जारी हवन यज्ञ है पूर्णाहूति डाली.

छोटी काशी में विशाल हवन का आयोजन.
इस मौके पर उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि शहर की मंगलकामना के लिए विशाल हवन का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि बुधवार को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ सीएम जयराम ठाकुर दोपहर बाद करेंगे और उस उपलक्ष पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. बता दें कि छोटी काशी मंडी में इस बार शिवरात्रि महोत्सव (international shivratri mahotsav kullu) 2 मार्च से 8 मार्च तक मनाया जा रहा है. इस बार शिवरात्रि महोत्सव में 6 सांस्कृतिक संध्याओं की जगह 7 सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Mandi Shivratri Fair: छोटी काशी मंडी पहुंचे बड़ा देव कमरुनाग, लोगों ने किया भव्य स्वागत

हिमाचल प्रदेश की विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मंडी: मंगलवार को महाशिवरात्रि के मौके पर छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर में जिला प्रशासन की तरफ से बड़े विशाल हवन का आयोजन किया गया. वहीं, इसके उपरांत एक लघु जलेब (शोभायात्रा) निकाली गई. राज माधव राय के बाहर प्राचीन हवन कुंड में इस बार पांच पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया. इसमें डीसी मंडी अरिंदम चौधरी अपनी धर्मपत्नी सहित शामिल हुए.

हवन यज्ञ की पूर्णाहूति के बाद उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने टारना माता मंदिर में बड़ा देव कमरुनाग व टारना माता की पूजा अर्चना की. इसके बाद राज माधव राय मंदिर से लेकर बाबा भूतनाथ मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें तीन देवी-देवताओं शुकदेव ऋषि, देव झाथी वीर, देव डगांडू ऋषि ने शिरकत की. शोभायात्रा में सबसे पहले पुलिस बैंड, पुलिस जवान की टुकड़ी शामिल हुई. इस मौके पर उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बाबा भूतनाथ मंदिर में बाबा भूतनाथ का जलाभिषेक कर जारी हवन यज्ञ है पूर्णाहूति डाली.

छोटी काशी में विशाल हवन का आयोजन.
इस मौके पर उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि शहर की मंगलकामना के लिए विशाल हवन का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि बुधवार को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ सीएम जयराम ठाकुर दोपहर बाद करेंगे और उस उपलक्ष पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. बता दें कि छोटी काशी मंडी में इस बार शिवरात्रि महोत्सव (international shivratri mahotsav kullu) 2 मार्च से 8 मार्च तक मनाया जा रहा है. इस बार शिवरात्रि महोत्सव में 6 सांस्कृतिक संध्याओं की जगह 7 सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Mandi Shivratri Fair: छोटी काशी मंडी पहुंचे बड़ा देव कमरुनाग, लोगों ने किया भव्य स्वागत

हिमाचल प्रदेश की विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.