सिराज/मंडीः सिराज घाटी की ग्राम पंचायत घाट के नहा गांव में बीती रात को एक तेंदुए ने भेड़ों के बाड़े के घुसकर 20 भेड़ों को अपना शिकार बना दिया. ग्राम पंचायत घाट के प्रधान लक्ष्मी ठाकुर ने बताया कि तेंदुए ने बीती रात को नहा निवासी कुर्मदत के भेड़ बाड़े में घुस कर भेड़ों को मार डाला. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जब कुर्मदत अपनी भेड़ों को चराने के लिए बाड़े की ओर गया तो उसने बाडे का दरवाजा खुला हुआ देखा.
तेंदुए ने 20 भेड़ों और मेमने का किया शिकार
इस दौरान अंदर जाने पर उसकी 20 भेड़ें और मेमने मरे पड़े थे. कुर्मदत ने बताया कि सभी भेड़ों की गर्दन पर तेंदुए के दांतों के निशान थे. इस दौरान पशुपालन विभाग के कर्मचारियों को भी सूचना दी गई.
स्थानीय लोगों ने आर्थिक सहायता की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुर्मदत पुत्र राम सिंह अति गरीब परिवार से सम्बध रखता है और भेड़ पालन ही उसका एकमात्र व्यवसाय था. अब जबकि उसकी पूरी भेड़ें तेंदुए ने अपना शिकार बना दिया है, तो उसके सामने रोजगार का भी संकट पैदा हो गया है. स्थानीय पंचायत ने न केवल कुर्मदत के लिए मुआवजे की मांग की है, बल्कि उसे आर्थिक सहायता की भी मांग की है.
वन विभाग से की पिंजरे लगाने की मांग
वहीं, वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे का प्रबंध करने की मांग की है, ताकि क्षेत्र के मवेशी पालकों व आम लोगों को इसकी दहशत से छुटकारा मिल सके. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि घाट और इसके साथ लगती 3 अन्य पंचायतों में भी तेंदुआ आये दिन मवेशियों को अपना शिकार बनाता रहता है.
विभाग ने सतर्क रहने की अपील की
वहीं, वन परिक्षेत्राधिकारी थाची ज्ञान ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि विभाग अपने स्तर पर वन्य प्राणी विंग से तेंदुए के लिए पिंजरा लगाने की मांग को लेकर बात करेगा. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने व मवेशियों के बाड़ों पर पक्के दरवाजे लगाने का भी सुझाव दिया.
ये भी पढ़े :- हिमाचल में अभी लॉकडाउन लगाना संभव नहीं