मंडी: जिले के धर्मपुर उपमंडल के तहत पड़ने वाले साहन गांव में पहाड़ी दरकने से पांच परिवारों की 10 बीघा जमीन क्षतिग्रस्त हो गई है. जमीन पर 25 से 30 फीट मलबा आ गया है. मंगलवार की देर रात हुई इस घटना से लोगों को डर के साए में रात गुजारनी पड़ी. गनीमत रही कि भुस्खलन वाली जगह पर चल रहे सड़क निर्माण में लगी मशीनरी मलबे की चपेट में आने से बच गई.
सुबह होते ही पंचायत प्रधान दान सिंह व मेंबर सुनील कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके गांव के सामने वाली पहाड़ी रात भर धमाकों के साथ गिरती रही, जिससे उन्हें डर के साए में रात गुजारनी पड़ी. बीते कई दिनों से हो रही बारिश के कारण पहाड़ी में दरारें आ गई थी, जिसके बाद पहाड़ी दरक गई.
पहाड़ी दरकने से वहां पर निर्माणाधीन सड़क भी मलबे की चपेट में आई है, ग्रामीणों ने जिला से प्रशासन से मौके पर आकर निरीक्षण करने व पहाड़ी दरकने से हुए नुकसान के उचित मुआवजे की मांग उठाई है. बता दें कि पूरे प्रदेश में बीते कई दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मंडी जिले में पिछले दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बारिश के चलते जहां कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं तो वहीं कई लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आई हैं.