ETV Bharat / city

धर्मपुर में मजदूरों ने पंचायत स्तर पर किया प्रदर्शन, दैनिक मजदूरी बढ़ाने की रखी मांग

मजदूर यूनियनों के देशव्यापी हड़ताल के आह्वान पर गुरुवार को धर्मपुर खण्ड में मनरेगा मजदूरों ने वार्ड और पंचायत स्तर पर प्रदर्शन किए. जिसका नेतृत्व ग्राम पंचायत सरी में यूनियन के खंड अध्यक्ष कश्मीर सिंह ठाकुर ने किया.

Dharampur protest
Dharampur protest
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 6:50 PM IST

धर्मपुर/मंडी: मजदूर यूनियनों के देशव्यापी हड़ताल के आह्वान पर गुरुवार को धर्मपुर खण्ड में मनरेगा मजदूरों ने वार्ड और पंचायत स्तर पर प्रदर्शन किए. ग्राम पंचायत सरी में यूनियन के खंड अध्यक्ष कश्मीर सिंह ठाकुर ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया.

वहीं, मजदूर संगठन सीटू के जिला प्रधान व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने गुरुवार को भदेहड़ और देवगढ़ पंचायत के सात स्थानों पर प्रदर्शन में भाग लिया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार मजदूर विरोधी फैसले ले रही है और श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी बदलाव किए जा रहे हैं.

निजीकरण का किया विरोध

साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को बड़ी-बड़ी कम्पनियों को बेचा जा रहा है. जिसके विरोध में आज देश भर में मजदूर हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मनरेगा मजदूरों को 120 दिनों का रोजगार नहीं मिल रहा है और मजदूरों को दैनिक मजदूरी भी बाकियों की तुलना में कम दी जा रही है.

इसलिए यूनियन की मांग है कि मनरेगा मजदूरों को भी 275 रुपये दिहाड़ी दी जाए. महिला मजदूरों को बोर्ड से वॉशिंग मशीन देनी वाली सेवा फिर से बहाल की जाए और तीन वर्षों से लंबित सामान का वितरण मजदूरों को जल्दी किया जाए.

इन पंचायतों में किया गया प्रर्दशन

जोढन पंचायत में सूबेदार मोहनलाल, सजा ओपीपलु में रणताज राणा, पिपली में मिलाप चंदेल, डरवाड़ में प्रोमिला व निर्मला घरवासड़ा में विना, नीलम व शीलादेवी ने, रोसो में कशमीर सिंह सधोट में दीपक प्रेमी चोलथरा में बलदेव व कर्मसिंह सरौन में करतार सिंह चौहान, ग्रियोह में रामचन्द ठाकुर, कोट में कीर्णवाला शर्मा टिहरा में अंजू देवी और निर्मला ने नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया.

इसके अलावा तानिहार में अनिता और रीनू गरौडू गद्दिधार में जयकुमार व सीतादेवी, भदेहड़ में लूद्दर सिंह व प्रकाश चन्द, देवगढ़ पंचायत में कृष्ण चन्द और रानी देवी, कुन में मीना सरोजा देवी, तौरखोला में कृष्णानंद ने कमलाह में प्रीतां देवी, धलारा में हरिनन्द व भुर में लता देवी, सिद्धपुर में अनिता व रीना, सकोह में चंपा देवी के नेतृत्व में प्रदर्शन किए गए.

पढ़ें: माल रोड पर लोग अब स्ट्रीट फूड का नहीं ले पाएंगे मजा, जिला प्रशासन ने जारी की अधिसूचना

पढ़ें: मनाली में सीजन का दूसरा हिमपात, जलोड़ी दर्रा यातायात के लिए बंद

धर्मपुर/मंडी: मजदूर यूनियनों के देशव्यापी हड़ताल के आह्वान पर गुरुवार को धर्मपुर खण्ड में मनरेगा मजदूरों ने वार्ड और पंचायत स्तर पर प्रदर्शन किए. ग्राम पंचायत सरी में यूनियन के खंड अध्यक्ष कश्मीर सिंह ठाकुर ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया.

वहीं, मजदूर संगठन सीटू के जिला प्रधान व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने गुरुवार को भदेहड़ और देवगढ़ पंचायत के सात स्थानों पर प्रदर्शन में भाग लिया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार मजदूर विरोधी फैसले ले रही है और श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी बदलाव किए जा रहे हैं.

निजीकरण का किया विरोध

साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को बड़ी-बड़ी कम्पनियों को बेचा जा रहा है. जिसके विरोध में आज देश भर में मजदूर हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मनरेगा मजदूरों को 120 दिनों का रोजगार नहीं मिल रहा है और मजदूरों को दैनिक मजदूरी भी बाकियों की तुलना में कम दी जा रही है.

इसलिए यूनियन की मांग है कि मनरेगा मजदूरों को भी 275 रुपये दिहाड़ी दी जाए. महिला मजदूरों को बोर्ड से वॉशिंग मशीन देनी वाली सेवा फिर से बहाल की जाए और तीन वर्षों से लंबित सामान का वितरण मजदूरों को जल्दी किया जाए.

इन पंचायतों में किया गया प्रर्दशन

जोढन पंचायत में सूबेदार मोहनलाल, सजा ओपीपलु में रणताज राणा, पिपली में मिलाप चंदेल, डरवाड़ में प्रोमिला व निर्मला घरवासड़ा में विना, नीलम व शीलादेवी ने, रोसो में कशमीर सिंह सधोट में दीपक प्रेमी चोलथरा में बलदेव व कर्मसिंह सरौन में करतार सिंह चौहान, ग्रियोह में रामचन्द ठाकुर, कोट में कीर्णवाला शर्मा टिहरा में अंजू देवी और निर्मला ने नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया.

इसके अलावा तानिहार में अनिता और रीनू गरौडू गद्दिधार में जयकुमार व सीतादेवी, भदेहड़ में लूद्दर सिंह व प्रकाश चन्द, देवगढ़ पंचायत में कृष्ण चन्द और रानी देवी, कुन में मीना सरोजा देवी, तौरखोला में कृष्णानंद ने कमलाह में प्रीतां देवी, धलारा में हरिनन्द व भुर में लता देवी, सिद्धपुर में अनिता व रीना, सकोह में चंपा देवी के नेतृत्व में प्रदर्शन किए गए.

पढ़ें: माल रोड पर लोग अब स्ट्रीट फूड का नहीं ले पाएंगे मजा, जिला प्रशासन ने जारी की अधिसूचना

पढ़ें: मनाली में सीजन का दूसरा हिमपात, जलोड़ी दर्रा यातायात के लिए बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.