मंडीः प्रदेश के पांच जिलों के बाद अब मंडी में भी करणी सेना का विस्तार होगा. इसके लिए जिला मंडी के कई क्षेत्रों में अभियान शुरू किया गया है. इसी कड़ी में निहरी उपमंडल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कई युवाओं ने भाग लिया.
इस दौरान करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष चंदेल की अध्यक्षता में कितिश गौतम को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया. करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष पीयूष चंदेल ने कहा कि नशा हिमाचल की युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है. प्रदेश में नशे का कारोबार पर रोकथाम के लिए कार्य किया जाएगा. इस मौके पर किसानों की समस्याओं के बारे में चर्चा की गई.
प्रकृतिक खेती और शून्य लागत खेती के बारे में विस्तार से उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई. करणी सेना समाज के सभी सामाजिक संगठनों से आग्रह किया गया कि सभी अपने स्तर पर नशे को रोकने के लिए आगे आएं.
करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष पीयूष चंदेल का कहना है कि पिछले पांच महीनों से करणी सेना पूरे प्रदेश में काम कर रही है. पहले बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, सीलन व शिमला जिला में बैठकें की गई. अब मंडी की ओर रुख किया है. उन्होंने कहा कि सेना का मकसद संगठन के माध्यम से सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देना है.
ये भी पढ़ें- बरोट का भेड़ पालक गुड्डीधार के जंगल से गायब, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस