ETV Bharat / city

मेरा टिकट है Final, कुछ लोग कर रहे हैं षड्यंत्र: कौल सिंह ठाकुर - election in himachal pradesh

पंडोह में द्रंग कांग्रेस मंडल की बैठक के दौरान (Drang Congress meeting in Pandoh) कांग्रेस के कद्दावर नेता कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में उन्हें टिकट मिलना तय है. इसके अलावा उन्होंने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा.

Kaul Singh Thakur On Ticket
कौल सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 6:16 PM IST

मंडी: हाईकमान द्वारा उनके टिकट को होल्ड पर रखने का सवाल ही पैदा नहीं होता है और प्रदेश में सबसे पहले उनका ही टिकट हाईकमान द्वारा फाइनल किया गया है. लेकिन कुछ षड्यंत्रकारी लोगों द्वारा टिकट होल्ड करने को लेकर मात्र अफवाह फैलाई जा रही है. इस षडयंत्र के पीछे कुछ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं. यह बात शनिवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने (Kaul Singh Thakur On Ticket) मंडी के पंडोह में द्रंग कांग्रेस मंडल की बैठक के दौरान (Drang Congress meeting in Pandoh) मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि उनके बाद उनकी बेटी चंपा ठाकुर का सदर विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलना भी साफ हो गया है. भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि उनके टिकट को होल्ड पर रखने की अफवाह को भाजपा नेताओं द्वारा फैलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनका नाम द्रंग से अकेला ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी, प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी और सेंट्रल चुनाव कमेटी के समक्ष गया है. इसके बाद अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें टिकट के लिए आश्वस्त किया है.

कौल सिंह ठाकुर

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान भाजपा विधायक जवाहर ठाकुर पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि बीते 5 वर्षों में क्षेत्र में हुई विकास कार्यों की तुलना 40 वर्षों से करना हास्यास्पद है. विधायक जवाहर ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर क्षेत्र में किसी एक बड़े प्रोजेक्ट को लाने में भी विफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल के दौरान स्वीकृत कार्यों को ही किया गया है. क्षेत्र में अधूरे कामों का उद्घाटन किया जा रहा है.

Drang Congress meeting in Pandoh
द्रंग कांग्रेस मंडल की बैठक

बता दें कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत कांग्रेस पार्टी द्वारा चार नए मंडल बनाए गए हैं. इसके तहत शनिवार को बदार और उतरशाल मंडल की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया. बैठक में विधानसभा चुनावों को लेकर घर-घर जाकर जनसंपर्क करने का आह्वान किया गया.

ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर तंज, कहा: कांग्रेस के लिए महिला सम्मान सिर्फ सोनिया गांधी तक ही सीमित

मंडी: हाईकमान द्वारा उनके टिकट को होल्ड पर रखने का सवाल ही पैदा नहीं होता है और प्रदेश में सबसे पहले उनका ही टिकट हाईकमान द्वारा फाइनल किया गया है. लेकिन कुछ षड्यंत्रकारी लोगों द्वारा टिकट होल्ड करने को लेकर मात्र अफवाह फैलाई जा रही है. इस षडयंत्र के पीछे कुछ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं. यह बात शनिवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने (Kaul Singh Thakur On Ticket) मंडी के पंडोह में द्रंग कांग्रेस मंडल की बैठक के दौरान (Drang Congress meeting in Pandoh) मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि उनके बाद उनकी बेटी चंपा ठाकुर का सदर विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलना भी साफ हो गया है. भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि उनके टिकट को होल्ड पर रखने की अफवाह को भाजपा नेताओं द्वारा फैलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनका नाम द्रंग से अकेला ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी, प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी और सेंट्रल चुनाव कमेटी के समक्ष गया है. इसके बाद अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें टिकट के लिए आश्वस्त किया है.

कौल सिंह ठाकुर

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान भाजपा विधायक जवाहर ठाकुर पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि बीते 5 वर्षों में क्षेत्र में हुई विकास कार्यों की तुलना 40 वर्षों से करना हास्यास्पद है. विधायक जवाहर ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर क्षेत्र में किसी एक बड़े प्रोजेक्ट को लाने में भी विफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल के दौरान स्वीकृत कार्यों को ही किया गया है. क्षेत्र में अधूरे कामों का उद्घाटन किया जा रहा है.

Drang Congress meeting in Pandoh
द्रंग कांग्रेस मंडल की बैठक

बता दें कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत कांग्रेस पार्टी द्वारा चार नए मंडल बनाए गए हैं. इसके तहत शनिवार को बदार और उतरशाल मंडल की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया. बैठक में विधानसभा चुनावों को लेकर घर-घर जाकर जनसंपर्क करने का आह्वान किया गया.

ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर तंज, कहा: कांग्रेस के लिए महिला सम्मान सिर्फ सोनिया गांधी तक ही सीमित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.