ETV Bharat / city

Jogindernagar Jyoti Death Case: सैकड़ों लोगों ने गांधी वाटिका में एकत्र होकर दी श्रद्धांजलि - जोगिंदर नगर ज्योति डेथ केस

जोगिंदर नगर उपमंडल के भराड़ू पंचायत के गड़ूही गांव की ज्योति की संदिग्ध मौत का मामले में मंगलवार को सैकड़ों लोगों ने गांधी वाटिका में एकजुट होकर न्याय देने की मांग उठाई. इस दौरान बेटी को याद कर माता-पिता की आंखों से आंसू भी छलक पड़े.

Jogindernagar Jyoti Death Case
फोटो.
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 6:14 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 12:26 PM IST

मंडी: जोगिंदर नगर उपमंडल के भराड़ू पंचायत के गड़ूही गांव की ज्योति की संदिग्ध मौत का मामले में मंगलवार को सैकड़ों लोगों ने गांधी वाटिका में एकजुट होकर न्याय देने की मांग उठाई. इस दौरान ज्योति की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ज्योति को श्रद्धांजलि दी गई.

वहीं, हल्की-फुल्की नारेबाजी के साथ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया गया. ग्रामीणों के साथ ज्योति के माता-पिता भी बेटी को श्रद्धांजलि देने के लिए शामिल हुए. इस दौरान बेटी को याद कर माता-पिता की आंखों से आंसू भी छलक पड़े.

बता दें कि जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने आज के लिए पहले ही सामूहिक उपवास का कार्यक्रम निर्धारित किया था, लेकिन पिछले कल मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी गई, जिसके बाद कार्यक्रम में बदलाव करते हुए सामूहिक उपवास की जगह ज्योति को न्याय दिलाने के लिए शोक प्रताव पारित किया. इसके बाद जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज, व परिजनों एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री से मिले.

ज्योति के पिता ने कहा कि भी कहा उन्हें सीआईडी की जांच पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि अभी हम जांच प्रक्रिया से संतुष्ट हैं, लेकिन आगे सीआईडी भी मामले में ढील बरतती है, तो मामले में सीबीआई जांच की मांग करेंगे. वहीं, कुशाल भारद्वाज ने कहा कि मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी गई है उससे वे संतुष्ट हैं. उन्होंने मांग की है हर एक पहलू को ध्यान में रखते हुए ज्योति मौत मामले की जांच की जानी चाहिए. केवल आत्महत्या के नजरिए से ही जांच नहीं होनी चाहिए.

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस ने मामले में पूरी गहनता से जांच की है. अब मामले की जांच सीआईडी को सौंपी जा चुकी है और एसआईटी भी गठित की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि अब आगे की जांच सीआईडी द्वारा पूरी की जाएगी. पुलिस द्वारा उनका पूरा सहयोग किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- CM जयराम ठाकुर सहित भाजपा पदाधिकारी दिल्ली तलब, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

मंडी: जोगिंदर नगर उपमंडल के भराड़ू पंचायत के गड़ूही गांव की ज्योति की संदिग्ध मौत का मामले में मंगलवार को सैकड़ों लोगों ने गांधी वाटिका में एकजुट होकर न्याय देने की मांग उठाई. इस दौरान ज्योति की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ज्योति को श्रद्धांजलि दी गई.

वहीं, हल्की-फुल्की नारेबाजी के साथ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया गया. ग्रामीणों के साथ ज्योति के माता-पिता भी बेटी को श्रद्धांजलि देने के लिए शामिल हुए. इस दौरान बेटी को याद कर माता-पिता की आंखों से आंसू भी छलक पड़े.

बता दें कि जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने आज के लिए पहले ही सामूहिक उपवास का कार्यक्रम निर्धारित किया था, लेकिन पिछले कल मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी गई, जिसके बाद कार्यक्रम में बदलाव करते हुए सामूहिक उपवास की जगह ज्योति को न्याय दिलाने के लिए शोक प्रताव पारित किया. इसके बाद जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज, व परिजनों एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री से मिले.

ज्योति के पिता ने कहा कि भी कहा उन्हें सीआईडी की जांच पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि अभी हम जांच प्रक्रिया से संतुष्ट हैं, लेकिन आगे सीआईडी भी मामले में ढील बरतती है, तो मामले में सीबीआई जांच की मांग करेंगे. वहीं, कुशाल भारद्वाज ने कहा कि मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी गई है उससे वे संतुष्ट हैं. उन्होंने मांग की है हर एक पहलू को ध्यान में रखते हुए ज्योति मौत मामले की जांच की जानी चाहिए. केवल आत्महत्या के नजरिए से ही जांच नहीं होनी चाहिए.

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस ने मामले में पूरी गहनता से जांच की है. अब मामले की जांच सीआईडी को सौंपी जा चुकी है और एसआईटी भी गठित की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि अब आगे की जांच सीआईडी द्वारा पूरी की जाएगी. पुलिस द्वारा उनका पूरा सहयोग किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- CM जयराम ठाकुर सहित भाजपा पदाधिकारी दिल्ली तलब, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

Last Updated : Sep 16, 2021, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.