करसोग: उपमंडल करसोग में रविवार देर रात जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त (JCB crashes in Karsog) हो गई. जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से चालक को शिमला स्थित आईजीएमसी उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन इस दौरान चालक ने (Driver dies in JCB accident) दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
उपमंडल करसोग में देर रात जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त (JCB accident in Karsog) हो गई. जिसमें चालक की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक रविवार को देर रात करसोग में माहूंनाग के समीप टटमो गांव में जेसीबी (Tatmo Village Karsog accident) HP 31B-5348 अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट नीचे लुढ़क कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
चालक कार्य पूरा करने के पश्चात जेसीबी को लेकर अपने किराए के कमरे की ओर जा रहा था, लेकिन इस दौरान अचानक जेसीबी अनियंत्रित हो गई और सड़क से बाहर पलट गई और खेत में जा गिरी. जिसमें चालक राजेंद्र कुमार पुत्र धर्मपाल गांव सताली डाकघर बल्ह चुरानी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिस पर स्थानीय लोगों की मदद से चालक को उपचार के लिए शिमला स्थित आईजीएमसी उवचार के लिए ले जाया गया, लेकिन यहां पर उपचार के दौरान चालक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है.
एसडीपीओ करसोग गीतांजली ठाकुर (SDPO Karsog Geetanjali Thakur) ने बताया कि देर रात करसोग के माहूंनाग के समीप टटमो में एक जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें चालक ने आईजीएमसी में (JCB driver dies in IGMC) उपचाए के दौरान दम तोड़ दिया. मामले की छानबीन जारी है.
ये भी पढ़ें- शिमला में बर्फबारी: दोपहर बाद अचानक खराब हुआ मौसम, बर्फ के फाहे गिरते देख झूमे पर्यटक