धर्मपुर/मंडीः उपमंडल धर्मपुर में चस्वाल, भडडू व अनस्वाई के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के निवास स्थान ध्वाली चंजयार में उनसे मिला और उनसे आग्रह किया कि उन्हें घरवासड़ा पंचायत में डाला जाए. ग्रामीणों ने कहा कि डरवाड़ पंचायत उनके गांव से करीब आठ किमी दूरी पर है और उन्होंने निर्णय लिया है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह आने वाले पंचायत चुनावों का बहिष्कार करेगें और अपने मत का प्रयोग नहीं करेगें.
प्रदेश के जल शक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह रविवार को चस्वाल, भडडू और अनस्वाई गांव के लोगों की समस्याएं सुनी. इस मौके पर जल शक्ति मंत्री ने पंचायत चुनावों में बहिष्कार का मुद्दे पर लोगों से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की. ठाकुर महेन्द्र सिंह ने कहा कि पंचायत की समस्याओं का हल चुनावों के बाद कर दिया जाएगा. चुनाव आचार सहिंता लागू होने के चलते अभी इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है. वोटर लिस्टें तैयार हो गई है और अब किसी भी हालत में कोई समाधान नहीं हो सकता है.
इस पर जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने कहा कि चुनाव का बहिष्कार करना किसी समस्या का हल नहीं है और इस महापर्व में अपने मत का जरूर ही प्रयोग करना चाहिए.
चस्वाल संघर्ष समिति के प्रेस सचिव संजय कुमार ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री ठाकुर महेन्द्र को अपनी समस्या से अवगत करवा दिया है और मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस समस्या का समाधान चुनावों के बाद कर दिया जाएगा. इस पर अब तीनों गावों के लोगों की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी जिसमें आगामी रणनीति पर विचार विमर्श करके निर्णय को मीडिया के माध्यम से उजागर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- जयराम सरकार के 3 साल पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, रिपोर्टिंग रूम के बाहर दिया धरना