सराज/मंडी: पंचायत समिति सराज की त्रैमासिक बैठक में जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. सोमवार को खंड कार्यलय बाली चौकी परिसर में आयोजित बैठक में 33 में से 15 समिति सदस्य शामिल हुए.
बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति के अध्यक्ष अमर सिंह ने की. बैठक में खलवाहन वार्ड के जिला परिषद सदस्य संतराम विशेष तौर पर मौजूद रहे. बैठक में वन अधिकार कानून के तहत पेश किए गए दावों को स्वीकृति देने का प्रस्ताव पारित किया गया.
इस दौरान मनरेगा मजूदरों को बढ़ी हुई दिहाड़ी देने का प्रस्ताव पारित कर विभाग के संबंधित निदेशक को भेजने की अनुशंसा भी की गई. बैठक में जिला परिषद सदस्य संतराम ने श्रम कल्याण विभाग द्वारा खंड कार्यालय बालीचौकी में एक साल से कमरों में बंद पड़े सोलर लैंपों का जल्द वितरण का प्रस्ताव रखा, जिसे सदन ने पारित किया.
इसके अलावा समिति सदस्य राजू ठाकुर व कुसुमलता ने नई बन रही पंचायत समिति बाली चौकी के परसीमन को लेकर विभाग द्वारा प्रस्तावित उनके वार्डों के गठन को लेकर लिखित आपत्तियां भी दर्ज करवाईं.
वहीं, बाली चौकी वार्ड की सदस्या कुसुमलता ने ग्राम पंचायत माणी को खणी के तहत शामिल करने को लेकर आपत्ति दर्ज की और लिखित प्रस्ताव में ग्राम पंचायत माणी और देवधार को एक वार्ड बनाने का प्रस्ताव पेश किया.
इन प्रस्तावों को सदन ने विचाराधीन स्वीकार किया. कुसुमलता के प्रस्ताव पर देवधार पंचायत की प्रधान लता देवी ने भी अपना समर्थन जताया और दोनों पंचायतों को एक पंचायत समिति वार्ड बनाने का प्रस्ताव रखा. बैठक में बालीचौकी और जंजैहली खंड के सदस्यों ने सामुहिक रूप से भाग लिया.
ये भी पढ़ें- 'कर्मचारियों को नहीं मिल रही पगार, सरकार कह रही है प्रदेश के लिए है उदार'