मंडीः आईआईटी मंडी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार सुर्खियों का कारण बनी है कीड़े वाली सब्जी. आईआईटी मंडी की मेस में छात्रों को डिनर में कीड़े वाली सब्जी परोसी गई.
खाना खाते वक्त जब प्लेट में कीड़े चलने लगे तो छात्रों ने खाना ही छोड़ दिया. एक छात्र ने थाली में सब्जी से निकले कीड़े का वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. साथ में लिखा- 'मैन वर्सिज वाइल्ड स्पेशल डिनर'. इस पोस्ट के कारण आईआईटी मंडी की खूब किरकिरी हो रही है. इस पोस्ट पर धड़ाधड़ कमेंट करके आईआईटी प्रबंधन को फटकार लगाई जा रही है.
बता दें कि यह पोस्ट आईआईटी मंडी के नोटिसबोर्ड वाले फेसबुक ग्रुप में डाली गई है और वहां से किसी ने इसके स्क्रीनशॉट लेकर इस पोस्ट को वायरल कर दिया है. ऐस नहीं है ये कि मेस में इस तरह के मामले पहली बार सामने आए हैं. दरअसल एक साल पहले भी आईआईटी की मेस में कढ़ी में एक कंटीली तार मिली थी. उसकी भी शिकायत प्रबंधन को की गई थी लेकिन बावजूद इसके इसमें कोई सुधार नहीं किया जा रहा.
वहीं, जब आईआईटी मंडी के डायरेक्टर टीमोथी ए.गोंजाल्विस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है और इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.