मंडी: पिछले 4 दिनों से करसोग-कुनहों सड़क मार्ग पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद है. जिससे लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर स्कूल के छात्रों सहित महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.
बता दें कि 4 दिनों से सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही न होने से स्थानीय जनता में रोष है. लोगों ने मुख्यमंत्री संकल्प सेवा योजना के तहत 1100 नंबर पर शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
भारी बरसात में मेंगली के पास भूस्खलन हुआ था. इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने सड़क को धंसने से रोकने के लिए ड्रमों में मिट्टी भर कर रिटेनिंग वॉल लगाई थी, ताकि सड़क को सहारा मिल सके. डंगे का निर्माण कार्य प्रगति पर होने की वजह से सड़क में पत्थर और बजरी के ढेर लगाए गए हैं. इससे सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है और एचआरटीसी की बस कुनहों नहीं भेजी जा रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह पर डंगे का निर्माण कार्य चल रहा है. इस पॉइंट से केवल एचआरटीसी की ही बस नहीं निकल रही है, जबकि अन्य बड़े वाहन यहां से सामान्य दिनों की तरह आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब इस पॉइंट से अन्य बड़े वाहन गुजर रहे हैं तो फिर एचआरटीसी की बस ही क्यों नहीं जा रही है. उन्होंने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री संकल्प सेवा योजना के 1100 नंबर पर भी शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
ये भी पढ़ें: जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर सख्त हुआ वन विभाग, हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट कंपनी पर कार्रवाई की तैयारी
स्थानीय निवासी शालू शर्मा ने बताया कि बस की सुविधा न होने से स्कूली बच्चों सहित बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही लोगों को ज्यादा पैसे खर्च करके अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है.
आरएमएच आरटीसी डिपो के आरएम प्रेम कश्यप ने बताया कि पीडब्ल्यूडी से जैसे ही रोड क्लियरेंस का सर्टिफिकेट मिलेगा. वैसे ही कुनहों के लिए बस सेवा शुरू कर दी जाएगी.
पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता डिंपल ठाकुर ने बताया कि डंगे का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं और जैसे ही काम पूरा होगा एचआरटीसी को सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा.