ETV Bharat / city

सरकाघाट में HRTC की इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा बनी वरदान, 5 अतिरिक्त टैक्सियां चलाने की मांग - एचआरटीसी डिपो सरकाघाट

प्रदेश में एचआरटीसी राइड विद प्राइड इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवी शुरू की थी. एचआरटीसी डिपो सरकाघाट ने भी दो इलेक्ट्रिक टैक्सियां दो रूटो पर चलाई. इससे स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधा मिल रही है.

HRTC Ride with pride electric taxi seva
राइड विद प्राइड इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 5:47 PM IST

सरकाघाट: हिमाचल पथ परिवहन निगम ने एक साल पहले लोगों की सुविधा के लिए पूरे प्रदेश में एचआरटीसी राइड विद प्राइड इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवी शुरू की थी. एचआरटीसी डिपो सरकाघाट ने भी दो इलेक्ट्रिक टैक्सियां दो रूटो पर चलाई. यह टैक्सियां सरकाघाट से टीहरा और सरकाघाट से नवाही रूटों पर निरंतर सेवाएं दे रही हैं.

खास बात यह है कि यात्रियों से बस किराया ही लिया जाता है, जिससे जहां निजी वाहनों के मनमाने किरारे पर अंकुश लगा है. वहीं, स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधा मिल रही है. अनलॉक तीन के बाद जब कुछ रूटों कर बसें चलाई गई तो उस दौरान इलेक्ट्रिक टैक्सियां लोगों के लिए वरदान सिद्ध हुई.

सरकाघाट से टीहरा की तरफ कम ही बसें चलती हैं. ऐसे में इलेक्ट्रिक टैक्सियां निरंतर चलने से यात्रियों को भारी राहत मिल रही है. स्थानीय लोगों ने एचआरटीसी की शुरू की गई राईड विद प्राइड इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा की सराहना करते हुए पांच ऐसी नई टैक्सियां चलाने की मांग की है जिससे स्थानीय लोगों को और बेहतर सुविधा मिलेगी.

एचआरटीसी डिपो सरकाघाट के आरएम नरेंद्र शर्मा ने बताया कि बसों में सवारियां कम मिलने से घाटा हो रहा है. वहीं, इलेक्ट्रिक टैक्सियों के चलने से यात्रियों को राहत मिल रही है. वहीं, डिपो को भी लाभ हो रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों की मांग को सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा.

सरकाघाट: हिमाचल पथ परिवहन निगम ने एक साल पहले लोगों की सुविधा के लिए पूरे प्रदेश में एचआरटीसी राइड विद प्राइड इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवी शुरू की थी. एचआरटीसी डिपो सरकाघाट ने भी दो इलेक्ट्रिक टैक्सियां दो रूटो पर चलाई. यह टैक्सियां सरकाघाट से टीहरा और सरकाघाट से नवाही रूटों पर निरंतर सेवाएं दे रही हैं.

खास बात यह है कि यात्रियों से बस किराया ही लिया जाता है, जिससे जहां निजी वाहनों के मनमाने किरारे पर अंकुश लगा है. वहीं, स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधा मिल रही है. अनलॉक तीन के बाद जब कुछ रूटों कर बसें चलाई गई तो उस दौरान इलेक्ट्रिक टैक्सियां लोगों के लिए वरदान सिद्ध हुई.

सरकाघाट से टीहरा की तरफ कम ही बसें चलती हैं. ऐसे में इलेक्ट्रिक टैक्सियां निरंतर चलने से यात्रियों को भारी राहत मिल रही है. स्थानीय लोगों ने एचआरटीसी की शुरू की गई राईड विद प्राइड इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा की सराहना करते हुए पांच ऐसी नई टैक्सियां चलाने की मांग की है जिससे स्थानीय लोगों को और बेहतर सुविधा मिलेगी.

एचआरटीसी डिपो सरकाघाट के आरएम नरेंद्र शर्मा ने बताया कि बसों में सवारियां कम मिलने से घाटा हो रहा है. वहीं, इलेक्ट्रिक टैक्सियों के चलने से यात्रियों को राहत मिल रही है. वहीं, डिपो को भी लाभ हो रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों की मांग को सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.