ETV Bharat / city

MANDI: HRTC बस की ब्रेक फेल, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

मंडी जिले (Mandi district) के सिराज क्षेत्र (Seraj Mandi) के तहत आने वाले लंबाथाच में रविवार को अचानक एक एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल (HRTC bus brake fail) हो गई. वहीं चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. सिराज क्षेत्र के लंबाथाच गांव (Lambathatch village Mandi) में अचानक एचआरटीसी बस (HRTC Himachal) की ब्रेक फेल हो गई, ब्रेक न लगने पर चालक ने बस को सड़क किनारे बने घर से टकरा दिया. हादसे के समय बस में 13 लोग सवार थे, जिनमें से कुछ को मामूली चोटें आईं हैं.

HRTC bus brake failed in Siraj of Mandi
मंडी में एचआरटीसी बस ब्रेक हुए फेल
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 6:48 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 9:13 PM IST

मंडी: सिराज क्षेत्र (Seraj Mandi) के तहत आने वाले लंबाथाच (Lambathatch Mandi) में चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया है. यहां लंबाथाच गांव में अचानक एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल (HRTC bus brake fail) हो गई, ब्रेक न लगने पर चालक ने बस को सड़क किनारे बने घर से टकरा दिया. यदि चालक ऐसा नहीं करता, तो दूसरी तरफ बस खाई में जा गिरती और बड़ा हादसा हो जाता.

हादसे के समय बस में 13 लोग सवार थे, जिनमें से कुछ को मामूली चोटें आईं हैं. जानकारी के अनुसार जंजैहली से मंडी (Janjehli Mandi) के लिए वाया शिकावरी आ रही बस जैसे ही लंबाथाच गांव के बाजार की तरफ मुड़ी, तो यहां की उतराई पर बस की ब्रेक नहीं लगी. हालांकि बस की रफ्तार (bus speed) काफी कम थी.

बस में सवार लोगों ने बताया कि चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क किनारे बने घर से टकरा दिया, जिसके बाद बस रूक गई और बड़ा हादसा होने से टल गया. चालक जीवा राम ने बताया कि सड़क पर टायरिंग के स्थान पर टाइलें बिछाई गई थीं और यहां ओस गिरने के कारण यह टाइलें ज्यादा फिसलन भरी हो गई थी. उन्होंने बस को ब्रेक लगाई, लेकिन बावजूद इसके ब्रेक नहीं लगी.

ये भी पढ़ें: Congratulations! सुंदरनगर के जतिन पंडित 26 साल की उम्र में बने Indian Army में लेफ्टिनेंट

फिलहाल घायलों को प्राथमिक उपचार (first aid) के बाद घर भेज दिया गया है. वहीं, जिस व्यक्ति के घर को नुकसान हुआ है, उसने सरकार से घर की मरम्मत करने की गुहार लगाई है. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि जंजैहली थाना से पुलिस टीम ने घटनास्थल पर (SP Mandi) पहुंचकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: जनमंच ने गरीबों-वंचितों को दी ताकत, मौके पर हो रहा समस्याओं का समाधान - महेंद्र सिंह ठाकुर

मंडी: सिराज क्षेत्र (Seraj Mandi) के तहत आने वाले लंबाथाच (Lambathatch Mandi) में चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया है. यहां लंबाथाच गांव में अचानक एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल (HRTC bus brake fail) हो गई, ब्रेक न लगने पर चालक ने बस को सड़क किनारे बने घर से टकरा दिया. यदि चालक ऐसा नहीं करता, तो दूसरी तरफ बस खाई में जा गिरती और बड़ा हादसा हो जाता.

हादसे के समय बस में 13 लोग सवार थे, जिनमें से कुछ को मामूली चोटें आईं हैं. जानकारी के अनुसार जंजैहली से मंडी (Janjehli Mandi) के लिए वाया शिकावरी आ रही बस जैसे ही लंबाथाच गांव के बाजार की तरफ मुड़ी, तो यहां की उतराई पर बस की ब्रेक नहीं लगी. हालांकि बस की रफ्तार (bus speed) काफी कम थी.

बस में सवार लोगों ने बताया कि चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क किनारे बने घर से टकरा दिया, जिसके बाद बस रूक गई और बड़ा हादसा होने से टल गया. चालक जीवा राम ने बताया कि सड़क पर टायरिंग के स्थान पर टाइलें बिछाई गई थीं और यहां ओस गिरने के कारण यह टाइलें ज्यादा फिसलन भरी हो गई थी. उन्होंने बस को ब्रेक लगाई, लेकिन बावजूद इसके ब्रेक नहीं लगी.

ये भी पढ़ें: Congratulations! सुंदरनगर के जतिन पंडित 26 साल की उम्र में बने Indian Army में लेफ्टिनेंट

फिलहाल घायलों को प्राथमिक उपचार (first aid) के बाद घर भेज दिया गया है. वहीं, जिस व्यक्ति के घर को नुकसान हुआ है, उसने सरकार से घर की मरम्मत करने की गुहार लगाई है. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि जंजैहली थाना से पुलिस टीम ने घटनास्थल पर (SP Mandi) पहुंचकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: जनमंच ने गरीबों-वंचितों को दी ताकत, मौके पर हो रहा समस्याओं का समाधान - महेंद्र सिंह ठाकुर

Last Updated : Nov 21, 2021, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.