ETV Bharat / city

सुंदरनगर में बारिश ने मचाई तबाही, डंगा गिरने से घरों में घुसा पानी

सुंदरनगर के बीबीएमबी कॉलोनी में बीएसएल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ग्राउंड में लगाया गया लाखों रुपए का डंगा हल्की सी बारिश से ढह गया.

author img

By

Published : May 30, 2020, 10:53 PM IST

heavy rainfall in sundernagar
सुंदरनगर में बारिश

सुंदरनगर: मौसम विभाग ने 28 मई से 2 जून तक हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दे रखी है. इस चेतावनी का कहर मंडी जिला में शनिवार को देखने को मिला. सुंदरनगर के बीबीएमबी कॉलोनी में बीएसएल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ग्राउंड में लगाया गया लाखों रुपए का डंगा हल्की सी बारिश से ढह गया.

वीडियो

इस हादसे के कारण मौके पर डंगा गिरने से साथ लगते बीबीएमबी के चार मकानों में रहने वाले लगभग 25 लोगों की जान भी खतरे में पड़ गई. डंगा गिरने के कारण सारा पानी लोगों के घरों में जा घुसा और अंदर रखा सारा सामान खराब हो गया.

इस हादसे के कारण मौके पर मौजूद लोगों ने डंगे की गुणवत्ता को लेकर भी कई सवाल खड़े किए. गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. बता दें कि बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा बीएसएल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 400 मीटर रेसिंग ट्रैक का निर्माण किया जा रहा था और डंगे का निर्माण इसी वर्ष मार्च महीने में हुआ था. मात्र 2 महीने पहले बने हुए डंगे के गिरने से बीबीएमबी सुंदरनगर और ठेकेदार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है.

बता दें कि मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. जिससे तापमान में भारी गिरवाट दर्ज की गई है. प्रदेश में रविवार को भी कई हिस्सों ने भारी बारिश होने की संभवना है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना है.

प्रदेश में चार जून तक मौसम खराब बना रहेगा. शनिवार को राजधानी में बारिश होने की संभावना जताई थी. इसी के चलते प्रदेश सहित कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही, ठंड में भी काफी ज्यादा इजाफा हुआ है.

सुंदरनगर: मौसम विभाग ने 28 मई से 2 जून तक हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दे रखी है. इस चेतावनी का कहर मंडी जिला में शनिवार को देखने को मिला. सुंदरनगर के बीबीएमबी कॉलोनी में बीएसएल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ग्राउंड में लगाया गया लाखों रुपए का डंगा हल्की सी बारिश से ढह गया.

वीडियो

इस हादसे के कारण मौके पर डंगा गिरने से साथ लगते बीबीएमबी के चार मकानों में रहने वाले लगभग 25 लोगों की जान भी खतरे में पड़ गई. डंगा गिरने के कारण सारा पानी लोगों के घरों में जा घुसा और अंदर रखा सारा सामान खराब हो गया.

इस हादसे के कारण मौके पर मौजूद लोगों ने डंगे की गुणवत्ता को लेकर भी कई सवाल खड़े किए. गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. बता दें कि बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा बीएसएल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 400 मीटर रेसिंग ट्रैक का निर्माण किया जा रहा था और डंगे का निर्माण इसी वर्ष मार्च महीने में हुआ था. मात्र 2 महीने पहले बने हुए डंगे के गिरने से बीबीएमबी सुंदरनगर और ठेकेदार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है.

बता दें कि मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. जिससे तापमान में भारी गिरवाट दर्ज की गई है. प्रदेश में रविवार को भी कई हिस्सों ने भारी बारिश होने की संभवना है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना है.

प्रदेश में चार जून तक मौसम खराब बना रहेगा. शनिवार को राजधानी में बारिश होने की संभावना जताई थी. इसी के चलते प्रदेश सहित कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही, ठंड में भी काफी ज्यादा इजाफा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.