ETV Bharat / city

Sports Policy in Himachal: जल्द हिमाचल में स्पोर्ट्स पॉलिसी लाएगी सरकार, हजारों खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ

हिमाचल प्रदेश में जल्द ही स्पोर्ट्स पॉलिसी लाई जाएगी, जिससे हजारों खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वल्लभ कॉलेज मंडी में सोमवार को शुरू हूई नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला कबड्डी प्रतियोगिता (Women Kabaddi Competition in Mandi) के शुभारंभ के (Sports Policy in Himachal) मौके पर कही. इस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर दो रोमांचक मुकाबले हुए, पहले मुकाबले में भिवानी और हरियाणा, जबकि दूसरे मुकाबले में दिल्ली और कानपुर की महिला खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया.

Sports Policy in Himachal
हिमाचल में स्पोर्ट्स पॉलिसी
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 7:53 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में जल्द ही स्पोर्ट्स पॉलिसी लाई जाएगी, जिससे हजारों खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वल्लभ कॉलेज मंडी में सोमवार (CM Jairam at Vallabh College Mandi) को शुरू हुई नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके (Inter University Women Kabaddi Competition in Mandi) पर कही. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि किसी जमाने में बेटियों को खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं में आगे आने नहीं दिया जाता था और आज के दौर में बेटियां हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेलों की बेहतरी के (Sports Policy in Himacha) लिए उनकी सरकार प्रयासरत है. सीएम ने कॉमनवेल्थ गेम्स व ओलंपिक गेम्स में बेटियों के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेटियों ने विश्व पटल पर देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के शुभारंभ पर दो रोमांचक मुकाबले हुए, पहले मुकाबले में भिवानी और हरियाणा, जबकि दूसरे मुकाबले में दिल्ली और कानपुर की महिला खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि वे स्वयं मंडी कॉलेज के विद्यार्थी रहे हैं और पड्डल के (Paddal ground in mandi) ऐतिहासिक मैदान थे उनकी कई यादें जुड़ी हैं. उन्होंने कही कि मंडी में शिमला के बाद सबसे ज्यादा विद्यार्थी यहां पर पढ़ते हैं, जिसके चलते प्रदेश सरकार ने मंडी में दूसरा विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा भी की है. उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय की अधिसूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगी.

सीएम ने इस मौके पर 27 करोड की लागत से बनने (Inauguration of Mandi Cluster university building) वाले मंडी क्लस्टर भवन के जल्द उद्घाटन की भी बात कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी हर सुविधा देने का प्रयास कर रही है. बता दें जिला में यह पहला अवसर है जब यहां नॉर्थ नोज स्तर की प्रतियोगिता आयोजित हो रही है.

इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत के 32 विश्वविद्यालयों से 384 महिला खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का दमखम दिखा रही हैं. इस प्रतियोगिता में 15 अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं, जिनमें से 12 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश से संबंध रखती हैं. 4 दिवसीय इस प्रतियोगिता में 4 पूल होंगे जिसमें नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे. इन चार पूल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमें राष्ट्र स्तर पर राजस्थान में होने वाली प्रतियोगिता में अपने अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी.

ये भी पढ़ें: Fire Incident in Theog: सैंज पंप हाउस में लगी आग, ऐसे बची कर्मचारियों की जान

मंडी: हिमाचल प्रदेश में जल्द ही स्पोर्ट्स पॉलिसी लाई जाएगी, जिससे हजारों खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वल्लभ कॉलेज मंडी में सोमवार (CM Jairam at Vallabh College Mandi) को शुरू हुई नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके (Inter University Women Kabaddi Competition in Mandi) पर कही. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि किसी जमाने में बेटियों को खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं में आगे आने नहीं दिया जाता था और आज के दौर में बेटियां हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेलों की बेहतरी के (Sports Policy in Himacha) लिए उनकी सरकार प्रयासरत है. सीएम ने कॉमनवेल्थ गेम्स व ओलंपिक गेम्स में बेटियों के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेटियों ने विश्व पटल पर देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के शुभारंभ पर दो रोमांचक मुकाबले हुए, पहले मुकाबले में भिवानी और हरियाणा, जबकि दूसरे मुकाबले में दिल्ली और कानपुर की महिला खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि वे स्वयं मंडी कॉलेज के विद्यार्थी रहे हैं और पड्डल के (Paddal ground in mandi) ऐतिहासिक मैदान थे उनकी कई यादें जुड़ी हैं. उन्होंने कही कि मंडी में शिमला के बाद सबसे ज्यादा विद्यार्थी यहां पर पढ़ते हैं, जिसके चलते प्रदेश सरकार ने मंडी में दूसरा विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा भी की है. उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय की अधिसूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगी.

सीएम ने इस मौके पर 27 करोड की लागत से बनने (Inauguration of Mandi Cluster university building) वाले मंडी क्लस्टर भवन के जल्द उद्घाटन की भी बात कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी हर सुविधा देने का प्रयास कर रही है. बता दें जिला में यह पहला अवसर है जब यहां नॉर्थ नोज स्तर की प्रतियोगिता आयोजित हो रही है.

इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत के 32 विश्वविद्यालयों से 384 महिला खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का दमखम दिखा रही हैं. इस प्रतियोगिता में 15 अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं, जिनमें से 12 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश से संबंध रखती हैं. 4 दिवसीय इस प्रतियोगिता में 4 पूल होंगे जिसमें नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे. इन चार पूल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमें राष्ट्र स्तर पर राजस्थान में होने वाली प्रतियोगिता में अपने अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी.

ये भी पढ़ें: Fire Incident in Theog: सैंज पंप हाउस में लगी आग, ऐसे बची कर्मचारियों की जान

Last Updated : Jan 3, 2022, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.